एशिया कप 2022 का शनिवार से आगाज हो रहा है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी मौका दिया है. भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. भुवी की निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जो कि उनके कई फैन्स तक नहीं पहुंचा होगा. वह किस्सा उनकी पत्नी से जुड़ा है.
भुवनेश्वर और उनकी वाइफ नुपुर नागर की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है. लेकिन ये बहुत ही कम फैन्स जानते होंगे कि भुवी ने नुपुर को तीन बार प्रपोज किया था. इन दोनों की स्टोरी थोड़ी फिल्मी है. भुवी और नुपुर बचपन के दोस्त हैं. इन दोनों ने दोस्ती को 2017 में शादी में बदल दी. इसके बाद नवंबर 2021 में नुपुर और भुवी माता-पिता बन गए. मीडिया में चली खबरें के मुताबिक भुवी ने अपनी वाइफ को मनाने के लिए तीन बार प्रपोज किया था.
भुवनेश्वर कुमार ने एक यूट्युब शो में बताया था कि नुपुर उनकी कॉलोनी में ही रहती थीं. लेकिन दोनों के प्यार की बात उनके परिवार को नहीं पता थी. इसी वजह से उन्हें यह भी डर था कि बात सभी तक पहुंच न जाए. वे दोनों छिपकर मिला करते थे. वे एक-दूसरे को डेट करने लगे और करीबी बढ़ती ही चली गई. इसके बाद उन दोनों ने अपने घर वालों को बताया और उनकी सहमति से शादी की.