जोक्स: रेलवे स्टेशन की पूछताछ वाली खिड़की पर.. क्लर्क: कोहरे के कारण सभी ट्रेनें लेट हैं, किसी को कुछ और पूछना है क्या? महिला: हां, क्या मैं इन कपड़ों में मोटी लग रही हूं? और फिर क्लर्क ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया…
जोक्स: पति (गुस्से में)- ये कैसा खाना बनाया है बिलकुल गोबर जैसा पत्नी- हे भगवान! इस आदमी ने हर चीज चख रखी है लल्लू (हंसते हुए)- क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या? फेरी वाला- क्यों नहीं, हो तो ले आइए!
जोक्स: ध्यापक (छात्र से)- बताओ! काल कितने प्रकार के होते हैं? छात्र- काल 3 प्रकार के होते हैं अध्यापक- ओके, अब बताओ 3 प्रकार के काल कौन से हैं? छात्र ने जवाब दिया- जी, डायल काल, मिस काल और रिसीव काल.
जोक्स: घर में पूजा चल रही थी… पंडित जी ने पांच पान के पत्ते मंगाए. मैंने ताश की गड्डी से पांच पान के पत्ते लाकर दे दिए. फिर पापा ने मेरी पूजा की….

जोक्स: एक बार पप्पू डबल डेकर बस में चढ़ गया! कन्डक्टर ने उसे उपर भेज दिया. थोड़ी ही देर में पप्पू भागता हुआ नीचे आया.. कंडक्टर- क्या हुआ? पप्पू- साले मरवाएगा क्या? उपर तो ड्राईवर ही नही है
जोक्स: राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है? रमेश- गूगल डार्लिंग राकेश- ये कैसा नाम हुआ? रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.
जोक्स: शिक्षिका- ओये इधर आ काम है चपरासी- मैडम प्लीज आप मुझे मेरे नाम से बुलाया कीजिये शिक्षिका- माफ करना, क्या नाम हे तुम्हारा? चपरासी- प्राणनाथ शिक्षिका- ये नाम रहने दो घर पर किस नाम से पुकारते हे तुम्हे? चपरासी- बालम नाम से शिक्षिका- ओ हो, मुहल्ले वाला नाम बताओ चपरासी- साजन कहते हैं सब मुझे शिक्षिका- में तुम्हे तुम्हारे सरनेम से बुलाऊंगी, सरनेम बताओ चपरासी- स्वामी शिक्षिका बेहोश….
हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.