दोस्तो आज के समय मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है ताकि वो अपनी सारी जरूरत पूरी कर सके , लोग पैसे कमाने के लिये दिन रात मेहनत करते है ताकि उनके खूब सारा पैसा इकठ्ठा हो जाये जिससे उनके मन मे जो चीज आये वो कर सके । लोग पैसा इकठ्ठा करने के लिये दिन रात मेहनत करते है , ओवरटाइम जॉब करते है तो वही कुछ लोग 15 – 15 घंटे काम करते है ताकि उनके पास पैसो की कमी कभी ना रहे।
लेकिन दोस्तो जैसा इंसान मेहनत करता है उसके हिसाब से उसको उतना पैसा नहीं मिलता है और उसके लिये ये सिर्फ सपना रहकर रह जाता है । लेकिन दोस्तो क्या हो अगर आपके एकाउंट में 24 करोड़ रुपये आ जाये तो आप क्या करेंगे ? सोच में पड़ गये ना आप भी पर दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एक लड़की के एकाउंट में 24 करोड़ों रुपये आ गये । जब उस लड़की के एकाउंट में इतने रुपये आ गए है तो पहले वो हैरान हो गयी लेकिन बाद में उसने उन्हें 24 करोड़ रूपये से महंगी ड्रेस और कई सारे बैग्स खरीद लिए।
दोस्तो आज हम जिस लड़की की बात करने जा रहे है उसका नाम क्रिस्टीन जियाक्सिन है जो कि मूल रूप से मलेशिया की है लेकिन रहती सिडनी ऑस्ट्रेलिया में है । क्रिस्टीन जियाक्सिन का वेस्टपैक नामक बैंक एकाउंट है जिसमे 11 माह पूर्व अचानक से 24 करोड़ रूपये आ गये। पहले क्रिस्टीन जियाक्सिन ने कुछ नहीं किया लेकिन जब उससे लगा कि ये पैसे उसके माता -पिता ने भेजे है तो उसने इन पैसों को पानी की तरह बहा दिया। क्रिस्टीन जियाक्सिन ने 11 महीने के अंदर उसने 24 करोड़ रुपये में से 18 करोड़ों रुपये खर्च कर दिये , उसने इस पैसे से जेवेलरी , पेंट हाउस , लग्जरी जगह पर घर और महंगे कपङे खरीद लिये।
11 महीने बाद जब बैंक को ये अहसास हुआ कि 24 करोड़ रुपये जिस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये है वो गलत है तो उन लोगो ने जांच की और तो पता चला कि उंन्होने सच में एक बहुत बड़ी गलती कर दी है । वेस्टपैक बैंक ने क्रिस्टीन जियाक्सिन की बैंक डिटेल्स निकाली तो उनके होश उड़ गये क्योंकि क्रिस्टीन जियाक्सिन ने मात्र 11 महीने 18 करोड़ रुपये खर्च कर दिये और 2.5 लाख रुपये अपने पर्सनल बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
बैंक वालो ने जब कार्यवाही की तो क्रिस्टीन जियाक्सिन भाग गयी लेकिन उनका बॉयफ्रेंड पकड़ा गया जिससे पूछने पर उसने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।बैंक वालो ने क्रिस्टीन जियाक्सिन के द्वारा खरीदे गए लग्जरी अपार्टमेंट और पेंट हाउस को बेचकर 11 करोड़ रुपये इकठ्ठा कर लिये लेकिन बाकी बचे हुए के लिये वो क्रिस्टीन जियाक्सिन को ढूंढ रहे है।