दोस्तो प्यार एक ऐसी चीजें है जो किसी को हो जाये तो अच्छे से अच्छे लोगो का दिमाग खराब हो जाता है। प्यार में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उससे ये पता नहीं रहता है कि वो क्या कर रहा है । दोस्तो जब किसी को सच्चा प्यार हो जाता है तो उसके लिये रिश्ते नाते कोई मायने नहीं रखते है। प्यार ऐसा रोग है जो किसी से कुछ भी करवा सकता है , प्यार में एक अंधा व्यक्ति अपने प्यार को पाने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है चाहे उसके लिये उससे अपने परिवार तक को क्यों ना छोड़ना हो। दोस्तो प्यार मे पड़ा इंसान कभी उम्र के अंतर को भी नहीं समझ पाता है ।
दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे सुनने के बाद आप यही कहेंगे कि कलयुग में ये क्या हो रहा है । असल में दोस्तो एक 19 साल की लड़की ने 67 साल के बूढ़े इंसान के साथ प्रेम विवाह कर लिया । दोनो ने जाकर कोर्ट में जाकर शादी कर ली जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई है जिसमे ये कहा की कोर्ट उन्हें सुरक्षा दे नही तो दोनो के परिवार वाले जान से मार देंगे।
इस घटना की मजेदार बात ये की बूढ़े व्यक्ति ने अपने पोते की उम्र की स्त्री से शादी कर ली। दोस्तो दोनो की प्यार की चर्चा वर्तमान समय मे पूरे शहर में है क्योंकि इस जोड़ी का कोई मेल नहीं है फिर भी दोनो ने शादी कर ली । दोस्तो जिसको भी ये लव स्टोरी सुनने को मिल रही है सबके मन मे एक ही सवाल है कि आखिर लड़की की क्या मजबूरी गयी थी जो उस लड़की ने इस बूढ़े से शादी कर ली ।
असल मे जी 19 साल की लड़की है वो पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे नहीं है । लड़की के मायके में जमीनी विवाद चल रहा है जिस करण से 67 साल का बुजुर्ग लडक़ी के घर आता जाता था । एक दिन दोनो एक दूसरे के प्यार को समझ गये है जिसके बाद दोनों ने जाकर कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन जब ये बात दोनो के घरवालो को पता चली तो विवाद शुरू हो गया।
दोस्तो इस शादीशुदा जोड़े ने पंजाब हाई कोर्ट में सुरक्षा की अपील की है क्योंकि इनको डर है कही इनके परिवार वाले जान से ना मार दे । दोस्तो फिलहाल डीएसपी ने इन्हें सुरक्षा देने का निर्णय लिया जब तक हाई कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता है ।