13वीं बार प्रेग्नेंट हुई 33 साल की महिला, बारबार प्रेग्नेंट होने की बताई ये चौंक देने वाली वजह

दोस्तो आज के समय मे बढ़ती आबादी के कारण सभी ने एक ही नारा दे दिया कि हम दो हमारे दो  का , लेकिन आज हम आपको ऐसी परिवार के बारे में बताने का रहे है जिनके परिवार के अनुसार  हम दो हमारे 13 का नारा चल रहा है ।जी हां दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है जिसके परिवार में  पति- पत्नी के  अलावा कुल 12 बच्चे है और इस साल उनका 13 वं बच्चा होने जा रहा है यानी कि जब 13 वें बच्चे का जन्म होगा तब  सबसे बड़े बच्चे की आयु 12 साल की होगी ।दोस्तो ये पूरी घटना अमरीका की है जहाँ एक महिला अपने 13वें बच्चे को अगले साल जन्म देने जा  रही है।

हर साल एक बच्चे की प्लानिंग करती है महिला

दोस्तो आज हम जिस महिला की बात करने जा रहे है  उसका नाम ब्रिटनी है जो कि अगले साल अपने 13वें बच्चे को  जन्म देने जा रही है ।यानी उनका जो पहला बच्चा  था उससे उसकी आयु 12 वर्ष की कम होगी। दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिए  बता दे कि ब्रिटनी एक हाउसवाइफ है और उनके पति क्रिस रोजर्स एक चर्च में पादरी का काम करते है  जिन्होंने अपने सभी बच्चो का नाम सी से रखा है और भविष्य में होने वाले बच्चों का नाम  भी सी से ही रखेंगे।दोस्तो आप  लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि 12 बच्चो को पालन करना कोई मामूली बात  नही है क्योंकि  ब्रिटनी के अनुसार उनके परिवार सिर्फ दूध का खर्च ही  महीने भर में 16000  तक  पड़ जाता है। 

16 की उम्र में पहली बार बनी थी मां

 –दोस्तो ब्रिटनी सोशल मीडिया  में काफी एक्टिव रहती है  जिसमें वो हमेशा अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करती है।ब्रिटनी ने बताया कि वो पहली बार माँ  सिर्फ 14  वर्ष की आयु में बनी थी लेकिन वो बच्चा मिसकैरेज हो गया था जिसका उन्हें बहुत दुख लगा था। दोस्तो ब्रिटनी ने बताया कि वो 16 वर्ष की आयु में दुबारा मां बनी तब उन्होंने ने निर्णय  लिया कि एक दर्जन बच्चो को जन्म देगी जिसके बाद से हर वर्ष एक बच्चे को जन्म दे रही  है। 

दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे की  दोनो के पास कुल   12 एकड़ जमीन है जिसमे क्रिश ब्रिटनी  अपनी पूरे परिवार और 140 जानवरों के साथ यही रहते है। दोस्तो ब्रिटनी ने बताया की जब वो घर पर नहीं होती है तो बड़े बच्चो की देखभाल खुद करते  है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *