बिना टहनी काटे 87 साल पुराने आम के पेड़ पर बना दिया 4 मंजिला घर, अंदर की बनावट देख दंग रह जाओगे

दोस्तो पौधे हमारे जीवन का एक ऐसा  अंग है जिसके बिना हम   जीवन की उम्मीद नहीं कर सकते है । पेड़ और पौधे  हमारे जीवन को काफी सुचारू  रूप से इसका संचालन करते है ताकि हमें  पानी और भोजन की कमी ना हो ।  मनुष्य होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी होती है कि हम इन पेड़ों की रक्षा करे पर आज के समय मे लोग पेड़ को काटकर वहाँ मकान का निर्माण करवा देते है । लेकिन दोस्तो इन सभी बातों  के  बीच हमे एक खुश खबरी मिली है । दरअसल दोस्तो इस समय  एक ऐसे घर की फ़ोटो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही  है जिसमे एक इंजीनियर ने बिना पेड़ काटे ऐसा घर बनाया है जो कि इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।  चलिये  जानते है इस पूरे मामले को – 

कहाँ बना है ये सुंदर घर -दोस्तो हमें प्राप्त जानकारी के जिस घर की फ़ोटो वायरल हो रही है वो राजस्थान के उदयपुर का घर है । इस घर  की खास बात ये   है कि  इस घर को बनाने वाले इंजीनियर  ने इस घर को कुछ ऐसा बनाया है   की इस पेड़ की एक भी टहनी नहीं टूटी है ।  इस सुंदर घर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका  है।

केपी सिंह ने बनाया ये अनोखा घर , नाम दिया ट्री हाउस – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस घर का इंजीनियर और निर्माण केपी सिंह ने स्वयं किया है । दोस्तो केपी सिंह  ने बताया कि ये पेड़ करीब 87 वर्ष से यहां पर लगा हुआ   जिस कारण से वो इसको कटाना नही चाहते थे लेकिन संमस्या ये थी घर का  निर्माण भी यही करना था इसलिए मैंने दिमाग लागये और घर का निर्माण ऐसा किया  हमने आम की पेड़ एक टहनी भी कटने नही दी और  हमारा 4 मंजिला  के घर का निर्माण  हो गया ।

केपी सिंह ने  आगे बताया कि हमने इस  घर को ऐसे बनाया की भविष्य में भी इस पेड़ की कोई टहनी काटने की आवश्यकता हमें नहीं पड़ेगी ।  केपी सिंह ने बताया कि जब हमने शुरू में इस घर को बनाया तो हमे ये नही मालूम था कि इस घर को देखकर लोग इतने आकर्षित होंगे। केपी सिंह जी से जब ये पूछा गया तो की उंन्होने इसका नाम ट्री हाउस क्यों दिया है तो उंन्होने बताया कि    इस घर को हमने ट्री हाउस का नाम इसलिए दिया है क्योंकि इस आम के पेड़ की टहनी हमारे घर के अंदर से गयी हुई है यानी कि हमें घर के अंदर ही आम खाने की व्यवस्था हो   जाती है।

घर के अंदर है सब व्यवस्था – इस  ट्री हाउस के मालिक केपी सिंह ने बताया कि इस घर की खास बात ये की  इस घर के अंदर आपको  बाथरूम से लेकर खाना बनाने के  लिए किचन तक कि व्यवस्था की गई है । ये घर में हमने बिल्कुल भी सीमेंट का  उपयोग नहीं किया है बल्कि हमने घर बनाने में  सेल्यूलर, स्टील स्ट्रक्चर और फाइबर सीट का  उपयोग किया है ।

केपी सिंह ने बताया कि ये घर जमीन से 9 फिट ऊपर से शुरू होता है और इस घर की कुल ऊंचाई 40 फिट है ।  इस घर के निर्माण के समय    पेड़ का पूरा ध्यान दिया गया कि पेड़ को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान ना पहुँचने   पाये। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *