फ़िल्मी दुनिया छोड़ 85 साल के धर्मेंद्र 100 एकड़ में फैले इस आलीशान फार्महाउस में जीते हैं ऐसी जिंदगी

दोस्तो  सभी धर्मेंद्र को जानते है जो कि 70 के दशक के प्रसिद्ध हीरो में से एक है। धर्मेंद्र का नाम  उन हीरो में गिना  जाता है जिनके नाम का सिक्का  पूरे बॉलीवुड में चलता है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे  धर्मेन्द्र  एक समय के जानेमाने  अभिनेता है , फिल्मो में उनका अभिनय देखकर सब कोई उन्हें बॉलीवुड का ही-मेन कहते है।

 धर्मेंद्र अब फिल्मो में ज़्यादा काम तो नहीं करते है पर सोशल मीडिया वो बहुत एक्टिव रहते है , धर्मेंद्र हमेशा अपने लोनावाला के फॉर्म हाउस की फ़ोटो सबसे शेयर करते रहते है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि धर्मेंद्र  शहर की दुनिया को छोडकर अपने लोनावाला के फॉर्म हाउस में करीब 2 साल से रह रहे है । 

आपकी जानकारी के लिये बता दे मि धर्मेंद्र का ये फॉर्म हाउस काफी  फेमस है क्योंकि ये 100 एकड़ पर बना हुआ है जिस कारण से इसकी कीमत आज के समय मे करोड़ों में है । दोस्तो जैसे कि आपको पता है कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है  , धर्मेंद्र एक जाट परिवार से सम्बंध रखते है जिस कारण   उनका शरीर काफी हस्थ पुस्त है । 

धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब उनके परिवार  ने उनकी शादी प्रकाश कौर से करवा दी थी फिर जब धर्मेंद्र बॉलीवुड की दुनिया मे आये तो उंन्होने हेमा मालिनी से शादी कर ली। धर्मेंद्र ने अपना फॉर्म हाउस मुम्बई के पास लोनावला में है , धर्मेन्द्र ने यहाँ पर कई सारी गाय और भैंस पाल रखी है जिनके साथ वो अपना पूरा समय बिताते है।

 दोस्तो धर्मेंद्र का कहना है कि वो एक जाट है और एक जाट खेती और मिट्टी से जुड़ा हुआ होता है, धर्मेंद्र ने आगे कहा कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल ऑर्गेनिक खेती पर है  । दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि धर्मेंद्र ने अपने फॉर्म हाउस में एक स्वीमिंग पूल भी बनवाया है जहाँ की वो तस्वीर आये दिन सोशल मीडिया में शेयर करते रहते है।

धर्मेंद्र ने अपने ATV गाड़ी खरीदी है जिसकी मदद से वो अपने पूरे फॉर्म हाउस का चक्कर लगा कर सब जगह के हालात देखते रहते है। दोस्तो धर्मेंद्र की ऐसी जीवनशैली देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि धर्मेंद्र जिस तरह से जमीन स्तर पर  जुड़े हुये है कोई सोच  भी नही सकता है की धर्मेंद्र कितने बड़े सुपरस्टार  है।

धर्मेंद्र ने अपने फॉर्म हाउस में अपने गेट सामने भी बैठने की व्यवस्था की है ताकि वो यहाँ आराम से बैठ सके। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे धर्मेंद्र यहाँ चावल के साथ – साथ कई सारी सब्जियां भी उगाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *