कातिया बिच्छू’फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये थे लक्ष्मीकांत बेर्डे ,अपने पीछे छोड़ गये थे दो मासूम बच्चे

 दोस्तो आप सभी को  सलमान खान की फिल्म हम आपके है कौन याद होगी , इस फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग की।काफी तारीफ हुई थी लेकिन इस फ़िल्म में एक और ऐसा किरदार जिसने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। अगर  दोस्तो आप ये सोच रहे है कि हम आपके  है कौन के सलमान के साथ लल्लु का किरदार निभाने वाले लक्ष्मीकांत की तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है।

 दोस्तो लक्ष्मीकांत में हम आपके है कौन से पहले सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से  अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत की थी। दोस्तो लक्ष्मीकांत मुख्यतया मराठी है   लेकिन दोस्तो लक्ष्मीकांत ने  अपनी पहली फ़िल्म बॉलीवुड की ही कि थी।

लक्ष्मीकांत ने जब सलमान खान के साथ दोनो ही फिल्में की तो उनसे उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी लेकिन दोस्तो  लक्ष्मीकांत की लोकप्रियता काफी समय  तक नहीं रह पाई क्योंकि लक्ष्मीकांत ने मात्र 50 वर्ष की आयु   में दुनिया छोड़ दिये ।   दोस्तो लक्ष्मीकांत  ने बहुत सारी  फिल्मे की है जो कि उनके इस दुनिया से जाने में बाद भी उनकी पहचान बन चुकी है । 

दोस्तो लक्ष्मीकांत का जन्म 26 अक्टूबर 1954 में  एक माध्यम वर्गीय परिवर में हुआ था। लक्ष्मीकांत को अभिनय के क्षेत्र में रुचि बचपन से थी जिस कारण से  उंन्होने स्कूल में शिक्षा लेते समय इस  स्कूल में ही कई ड्रामा में हिस्सा ले लिया । दोस्तो लक्ष्मीकांत को स्कूल के ड्रामा  में हिस्सा लिया था  जिसमे लक्ष्मीकांत के अभिनय की काफी तारीफ हुई  जिससे लक्ष्मीकांत को अभिनय करने की काफी प्रेरणा मिली ।दोस्तो   लक्ष्मीकांत ने  अपने अभिनय की शुरूआत   मराठी फिल्म तूर तूर’ से की थी ।

दोस्तो अगर हम अपने लक्ष्मीकांत  के  पारवारिक जीवन की बात करे तो लक्ष्मीकांत ने  पहली शादी  हम आपके है कौन के सेट मिली रूही से की  थी।  दोनों के बीच इतना प्यार था फिर भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि दोनो का तलाक जायेगा।  दोस्तो दोनो का तलाक हो गया जिसके बाद दोनो ने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गये।

 दोस्तो लक्ष्मीकांत ने 1998 में दूसरी शादी कर ली । दोस्तो ये शादी लक्ष्मीकांत के लिए काफी अच्छी सही रही  क्योंकि दोनो एक दूसरे को समझते थे और एक दूसरे के साथ लंबे समय तक रहे लेकिन जब  2004 में लक्ष्मीकांत  की किडनी फेल हो जाने के बाद उन्होंने अंतिम सांस  ली । 

दोस्तो लक्ष्मीकांत ने एक फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस बनाया था जिसको लक्ष्मीकांत के दूसरी पत्नी और अभिनेत्री चलाती है जिससे उंन्होने अपने दोनों बच्चे पालन पोषण किया है। दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि लक्ष्मीकांत  की बेटी स्वानंदी वर्तमान समय मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *