Advertisements

अभिनेत्री महालक्ष्मी संग प्रोड्युसर रविंद्र शेखरन साथ में लुटाया प्यार, जानिए क्या बोली एक्ट्रेस


आपको बता दें कि प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन के साथ छोटे पर्दे की प्रसिद्ध सीरियल एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने एक मंदिर में बड़े ही साधारण तरीके से शादी की थी। 2 वर्ष से डेटिंग कर रहे इस जोड़ी ने अपने कुछ चुनिंदा दोस्तों और घरवालों की उपस्थिति में शादी की थी।


परन्तु दोनों की ये दूसरी शादी है। आपको पता हो कि महालक्ष्मी की प्रथम शादी अनिल नाम के व्यक्ति से हुई थी और उनका एक बेटा भी है। दोनों ने पिछले वर्ष सितंबर में शादी की थी और इनकी शादी को लेकर बहुत से विवाद भी देखने को मिले था।


अम्मू… 37 वर्ष के पश्चात .. मैंने 100 दिन में हर सेकंड खुशी के साथ जिया..उसे और अधिक प्यार, केयर , मस्ती, लड़ाई के साथ मुझसे आगे बढ़ाते रहो। साथ ही वहीं महालक्ष्मी ने वीरेंद्र के साथ फोटो साझा कर के लिखा, जिंदगी सुंदर है और आप भी। तो वही एक अन्य पोस्ट में रवींद्र ने लिखा, मेरे जीवन का 8वां अजूबा है ” मेरी वाइफ” इस पोस्ट पर महालक्ष्मी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ये लोग चाहे जो कहें, मैं आपको तब तक प्यार करती रहूंगी, जब तक मेरा दिल की धड़कन, धड़कना बंद नहीं कर देता। आपके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं…आप तो मेरे सब कुछ हो।

admin
Author: admin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *