दोस्तो अब तक बॉलीवुड में कई ऐसे फिल्में आ चुकी है जिन्हें इंसान को बार – बार देखने का मन करता है । दोस्तो ऐसी फिल्म दिलो पर कुछ इस तरह समाई की आज भी यादगार बनाकर जीवन मे बनी हुई है , कुछ फ़िल्म में के कलाकार के अभिनय आज भी याद आते है।
लेकिन दोस्तो कुछ फ़िल्म रिलीज के समय तो फ्लॉप हो गयी लेकिन जब वही फ़िल्म टेलीविज़न पर आई तो लोगो ने इसको इतना सराहा वो जैसे अगर वो फ़िल्म आज के समय रिलीज होती है तो शायद सुपर हिट होती। दोस्तो ऐसी एक फ़िल्म आई थी सूर्यवंसम जो 21 मई 1999 को रीलिज हुई थी लेकिन ये फ़िल्म पूर्व बॉक्स ऑफीस में फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन बाद में सब सूर्यवंसम टेलीविजन में आई तो लोगो ने इस फ़िल्म की इतनी सराहना की कोई सोच नही सकता कि ये फ़िल्म फ्लॉप हुई होगी।
दोस्तो फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था , इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर , शिवजी सतनाम ( सीआईडी ) ,कदर खान , बिंदु , राजेश खट्टर, मुकेश ऋषि, रेखा , ब्रम्हानंद ,इमरान खान और आहुति प्रसाद । दोस्तो इस फ़िल्म की हीरोइन का नाम सौम्य था जिनके अभिनय की तारीफ हर किसी ने की ।
अगर हम सौम्य की बात करे तो सौम्या दक्षिण भारत की फेमस अभिनेत्री रह चुकी है ने बॉलीवुड में सिर्फ एक फ़िल्म सूर्यवंसम भर की थी लेकिन जब ये फ़िल्म फ्लॉप हो गई तो उन्होंने ने कभी वापस बॉलीवुड की तरफ रुख नही किया । दोस्तो सौम्य ने इसके बाद टॉलीवुड में कई सारे फिल्में की जो कि सुपर हिट सबित हुई ।
सौम्या कएस सत्यनारायण की बेटी है , सौम्या फिल्मो में आने से पहले मेडीकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनाना चाहती थी।आपकी जानकारी के लिये बता दिया जाये कि सौम्य पहले फिल्मों में नहीं आना चाहती थी लेकिन जब उनके पिता के दोस्त ने उन्हें फ़िल्म करने ऑफर दिया जिससे उन्होंने स्वीकार कर लिया ।
सौम्या का अभिनय का काम पसंद आ गया जिसके बाद उन्होंने ने पढ़ाई छोड़कर अभिनेत्री बनने के लिये फिल्में करने लगी।
दोस्तो सौम्या ने 1999 से 2003 तक कई फिल्में करने के बाद अपने क्लासमेट जीएस रघु से शादी कर ली । दोस्तो सौम्य ने शादी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी जॉइन करके स्टार प्रचारक बनकर प्रचार करने लगी । दोस्तो ही एक जगह जब सौम्या प्रचार करने गयी तो उनके हेलीकॉप्टर में किसी तरह की खराबी आ गयी जिसके बाद हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। दोस्तो ऐसा कहा जाता है सौम्या जब खत्म हुई तो वो गर्भवती थी ।