शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, सुनकर पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस स्टेशन

दोस्तो शादी हर  इंसान के जीवन को आगे बढ़ाने के लिये जरूरी है क्योंकि शादी के बाद हमारे जीवन में एक ऐसा शख्स आ जाता है जो हमें निस्वार्थ प्रेम तो करता ही है साथ मे जीवन भर साथ निभाता है चाहे जीवन मे  कितनी भी मुसबित क्यों ना आ जाये। दोस्तो लेकिन कभी- कभी हमारे जीवनसाथी के चयन करने में हमको हानि उठानी पड़ती है ।  आज का समय अब बदल चुका है क्योंकि आज के समय मे आज शादी कल तलाक कुछ कहा नही जा सकता  है।

 दोस्तो लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने  जा रहे है  जिसे जानकर आप हैरान और परेशान हो जायेंगे क्योंकि राजस्थान के बाड़मेर में इस समय जो घटना हो रही है उससे सभी परेशान होने के साथ – साथ काफी चिंता में है कि कही उनके साथ ऐसी घटना ना हो जाये । असल मे दोस्तो राजस्थान के बाड़मेर में इस समय लुटेरी दुल्हन का डर चल रहा है क्योंकि  ये लुटेरी दुल्हन  पहले शादी करती है फिर शादी के बाद शादी में मिले गहने , रुपये लेकर भाग जाती है।ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है ।

असल मे दोस्तो राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले मेहराम  की शादी सिर्फ 20 दिन चली। दोस्तो  असल मेहराम के गांव का ही एक दलाल जोगराम था जिसने मेहराम की शादी अहमदाबाद की ममता नाम लड़की शादी करा दी। मेहराम शादी से बहुत खुश था यहाँ तक जोगराम ने शादी करवाने के एवज में जो 3 लाख रुपये मांगे थे उसने खुशी- खुशी दे भी दिये, लेकिन दोस्तो जोगराम खुशी सिर्फ 20 दिन तक ही चल पाई क्योंकि जोगराम ने जिस लड़की के साथ मेहराम की शादी करवाई थी वो सिर्फ 20 दिन तक मेहराम के घर पर रही और जैसे ही मेहराम  अपनी मजदूरी के लिये निकला उसकी पत्नी ममता पूरे जेवरात और पैसे लेकर चली गयी ।

 

जब मेहराम घर वापस लौट कर देखा तो उसकी पत्नी नहीं मिली , उसने फिर परेशान होकर किसी तरह ममता का पता कि और उसके मोबाइल नम्बर पर फोन किया तो ममता ने सीधे बोल दिया कि उसकी शादी पहले ही हो चूकी है और उसकी एक बेटी भी है। इस घटना से मेहराम परेशान हो गया और सीधे पुलिस स्टेशन जगह रिपोर्ट लिखवा दी है। मेहराम ने  रिपोर्ट में ममता, दलाल जोगराम और अहमदाबाद के दो लोगो के ऊपर धोखधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *