15 दिन के नवजात बच्चे को माँ ने 5 लाख में बेचाकर पैसों से खरीदा TV, फ्रिज, वाशिंग मशीन

दोस्तो एक समय था जब एक  मां अपने बच्चे को खुद से एक पल दूर नहीं रख सकती थी लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर की एक घटना  ने सच मे साबको मन  मे इस बात की शंका डाल दी है क्योंकि एक महिला ने अपने 15 दिन के दूध मुहँ बच्चे को  5 लाख रुपये में बेचकर उस पैसे टीवी , कूलर खरीद  लिया।

माँ ने 15 दिन के बेटे को बेचादोस्तो असल में ये मामला इंदौर का है  जहाँ एक मां ने अपने 15 दिन के बच्चे को बेच दिया,  हैरानी की बात ये  है कि इस पूरे मामले की जानकारी बच्चे के पिता को थी । दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार  बच्चे की मां का नाम शायना बी नाम बताया गया साथ मे  ये भी बताया गया है कि शायना बी ने  अपने 15 दिन के बच्चे को 5 लाख ने लीना नाम की महिला को बेच दिया था जिसके जुड़वा बच्चो की हाल ही मौत हो गयी थी।

पैसों से खरीदी लग्जरी चीजें-  दोस्तो जैसे शायना बी और उसके पति ने बच्चे को बेचकर पैसे मिले दोनो ने उन पैसो से लग्जरी समान खरीद लिया  । जानकारी के लिये बता दे कि पति-पत्नी ने मिलकर 

फ्रिज, टीवी, कूलर, बाइक और वॉशिंग मशीन  खरीद लिया लेकिन इस बात को सामाजिक कार्यकर्ता को हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी ,फिर क्या था पुलिस ने  पति – पत्नी को जब पकडकर पूछताछ शुरू की तब पूरे मामले की पोल खुल गयी । इस पूरे मामले में कुल 8 दलालो  के माध्यम से बच्चो का सौदा हुआ था जिसमे से 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया  वही दो अभी फरार चल रहे है। 

इस कारण किया बेटे का सौदा – दोस्तो असल मे शायना बी  के पति को शक था की शायना  के पेट मे पल रहा बच्चा उसका नही है । उसका पति ने  पहले तो अबॉर्शन कराने का प्रयास किया लेकिन जब  समय ज़्यादा हो  गया  तो दोनो ने बच्चे के जन्म का इंतज़ार किया फिर  जब बच्चे  का जन्म हो गया तो दलालो के माध्यम से बच्चे को बेच दिया। बच्चे को बेचने से जो पैसे मिले उससे इन लोगो ने समान खरीद लिया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *