दोस्तो अनुपम खेर और किरण खेर के बारे में शायद ही कोई ना जनता हो । दोनो ही आज देश की एक नामी हस्ती है और दोनों एक दंपति है। दोस्तो किरण खेर जहाँ अब बॉलीवुड से दूर अब एक संसद है वही अनुपम खेर आज भी अभिनय के दुनिया मे है लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि दोनों की ये दूसरी शादी है इससे पहले भी दोनो की शादी हुई थी जो कि असफल हुई थी । चलिये जानते है
किरण का फ़िल्मी दुनिया में करियर:- दोस्तो किरण खेर एक पंजाबी जाट परिवार से संबंधित है इनका पूरा नाम किरण ठाकर सिंह सिंधु है । किरण खेर ने अपनी फिल्म पेस्टॉनजी की थी जिसमें इनके साथ शबाना आज़मी ,नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने साथ मे काम किया था , दोस्तो किरण खेर का इस फ़िल्म में कोई बड़ा रोल नहीं था लेकिन किरण खेर की बॉलीवुड़ कैरियर की एक शुरुआत थी।
किरण खेर ने जो इस फ़िल्म में एक्टिंग की थी उससे सब उनके दीवाने हो गए थे जिस करण से उन्हें कई सारी फिल्मो के ऑफर आने लगे , उन्ही फिल्मो में से एक फ़िल्म सरदारी बेगम में अभिनय से जो छाप छोड़ी थी उसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन कुछ समय बाद किरण खेर ने फिल्मो से अपना रुख खत्म करके राजनीति की तरफ अपने कदम बढ़ा लिया। दोस्तो किरण खेर वर्तमान में संसद है और साथ मे समाजसेवक भी है।
सफल नहीं हुई पहली शादी – दोस्तो किरण खेर ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरी करने के बाद उनकी शादी मुम्बई की व्यापारी गौतम बेरी के साथ हो गई थी। दोनो की शादी एक बच्चा भी हुआ जिससे दोनों ने सिकंदर नाम दिया लेकिन दोस्तो किरण खेर और गौतम बेरी की शादी ज़्यादा समय तक नहीं चल पाई । ऐसा ही कुछ हाल अनुपम खेर का भी था लेकिन दोनों में एक बात एक जैसी थी की दोनो ने अपने अभिनय का काम नहीं छोड़ा था ।
एक बार अनुपम खेर और किरण खेर नादिरा बब्बर के प्ले रोल करने कोलकाता गये था जहाँ दोनो एक दूसरे के और करीब आते चले जायें।
किरण और अनुपम की 1985 में शादी – किरण खेर और अनुपम खेर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने आखिरकार 1985 में शादी कर ली । अनुपम खेर ने सिकंदर को अपना नाम तक दिया । एक बार बार जब किरण खेर से पूछा गया कि दोनो के बीच कोई ऐसी बात है जिसके बारे में वो दोनो ना जानते हो तो जिसके जवाब में अनुपम खेर और किरण खेर ने बताया कि दोनों की बीच ऐसी कोई भी बात नहीं है जो दोनो ना जानते हो लेकिन किरण खेर ने कहा कि एक बार जब मेरी मुलाकात अनुपम खेर से हुई तो मुझे ऐसा लगा कि ये अनुपम खेर मुझे इम्प्रेस करना चाहते है।