दोस्तो आप सभी सलमान खान के भाई अरबाज खान को बहुत अच्छे से जानते है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जानेमन प्रोड्यूसर होने के साथ- साथ एक एक्टर भी है। अरबाज खान वैसे मीडिया से काफी दूर रहते है लेकिन हाल ही में कुछ समय से मीडिया में काफी में चर्चा में रहे । अरबाज़ खान पहले चर्चा में तब आये जब उनका और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा के तलाक हुआ था लेकिन उसके बाद वो अपनी दूसरी पत्नी की खूबसूरती के कारण काफी चर्चा के रहते है। अरबाज खान की दूसरी बीवी का नाम जॉर्जिया है जो कि दिखने में अरबाज़ खान की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से दिखने में काफी सुंदर लगती है ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जॉर्जिया को हाल ही में मुम्बई में स्पॉट किया गया था। जब जॉर्जिया को मुम्बई में स्पॉट किया गया तो सबकोई उनके लुक को देखकर हैरान रह गये थे । दरअसल दोस्तो जॉर्जिया मुम्बई एक पैपराजी में किसी काम से गयी हुई थी जहाँ उनके फैंस ने उन्हें स्पॉट कर लिया ।
जॉर्जिया को जब स्पॉट किया गया तो वो काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही थी , हालॉकि जॉर्जिया ने काफी कैजुअल कपड़े पहने हुये थे पर लेकिन जो फोटोज क्लिक हुई है उनमें आप आसानी से देख सकते है इन कपड़ो को पहनने के बावजूद जॉर्जिया कितनी सुंदर लग रही है ।
जॉर्जिया को जिस किसी ने इस लुक में देखा तो उनको देखता रह गया क्योंकि वो इस ड्रेस में इतनी आकर्षक लग रही है की क्या बताया । जॉर्जिया का ये लूक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है , जो कोई भी जॉर्जिया की फोटोज को देख रहा है उनके लिये तारीफ के पूल बंधे जा रहा है। दोस्तो फैन्स का तो भी कहना है कि जॉर्जिया के कारण ही अरबाज खान अपने तलाक के दुख को भुला पाये है।
दोस्तो आपकी जानकारी के बता दे कि अरबाज खान और जॉर्जिया की जोड़ी काफी सुंदर लगती है , उनकी इस जोड़ी को उनके फैंस का भी बहुत प्यार मिलता है । हालाकि दोनो के बीच उम्र का काफी फासला है , आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अरबाज़ खान 54 साल के है तो वही जॉर्जिया उनसे 22 साल छोटी है। अरबाज खान के फैंस का ये मानना है कि जॉर्जिया के इन कातिल अदाओं के कारण ही उन वो अपना दिल हार बैठे है ।