मिसाल बने ASI राकेश कुमार,अपने फर्ज खातिर बेटी की शादी टाली, किया 1100 शवों का अंतिम संस्कार

दोस्तो कोरोना काल एक समय था जिसने कई लोगो के उनके अपनो को छीन लिया । कोरोना काल के समय जहाँ लोगो का जीना मुश्किल हो चुका था तो वही अगर में किसी की तबियत खराब हो जाये तो घर वाले तक उसके पास जाने से डरते थे , ऊपर से अगर परिवार के सदस्य को कोरोना हो गया तो समझो परिवार ने हमेशा के लिये साथ छोड़ दिया । 

कोरोना काल में ऐसा समय तक आ गया था कि अगर किसी के  बेटे को  कोरोना हो जाये तो उसका पिता तक उसको मुखाग्नि देने से डर रहा था तो वही बेटे भी अपने पिता को मुखाग्नि देने से डर रहा था। दोस्तो लेकिन इस समय पर कई ऐसे लोग सबके साथ चलकर सबके सामने आये जिन्होंने  इस संकट की घड़ी पर भी अपनी जिम्मेदारियों को बिना किसी डर के निभाया । 

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रह  है जो कि इस संकट के घड़ी पर अपने काम को से ना तो पीछे हटा बल्कि इस संकट की घड़ी पर जब उसकी बेटी की शादी थी तब उसने अपनी बेटी की शादी को सिर्फ इसलिए टाल दिया ताकि उसको जिम्मेदारी  पूरी करने में समस्या ना आये।

दोस्तो आज हम बात कर रहे है दिल्ली के एसआई राकेश कुमार की  जो 56  वर्ष के है लेकिन उनकी काम के प्रति लग्न को देखकर हर कोई हैरान है । दोस्तो आप लोगो की जानकारी के  लिये बता दे कि एसआई राकेश कुमार करीब 36 वर्ष से पुलिस की सेवा कर रहे है लेकिन वो कभी भी अपने काम से पीछे नही हटे है लेकिन दोस्तो इस समय एसआई राकेश कुमार इस समय एक ऐसा काम कर रहे है जिससे करने से वर्तमान समय मे हर कोई डर रहा है । 

दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि एसआई राकेश कुमार की ड्यूटी इस समय कोरोना काल  में है   उनकी ड्यूटी शमशान घाट पर लगा दी गई है ताकि कोई कोरोना पोजटिव मरीज का निधन हो जाये तो उसकी मुखाग्नि  बिना किसी परेशानी के हो सके। दोस्तो एसआई राकेश कुमार की बच्ची की शादी भी थी लेकिन अपने कर्तव्यों से पीछे ना हटाते हुए उन्होंने अपने बेटी की शादी तक टाल दी। 

 

दोस्तो यही नहीं राकेश कुमार एसआई ने वो काम किया है जिसको कोरोना काल मे करने से हर कोई डर रहा था, असल में दोस्तो जब कोरोना काल शुरू हुआ तब से कोरोना पोस्टिव पेशेंट की लाश को  कोई भी रिश्तेदार मुख्य अग्नि देने से डरता था लेकिन दोस्तो राकेश कुमार के द्वारा   उन लोगो को मुखाग्नि   दी।  दोस्तो एसआई राकेश कुमार के द्वारा किये गये इस काम की सराहना हो रही है यहाँ तक की सभी लोग उनके काम की प्रशंसा कर रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *