लड़की से पूछा : ₹10 में आप ऐसा क्या खरीदेंगे, जिससे पूरा कमरा भर जाए

दोस्तो जब यूपीएससी का फॉर्म भरा जाता है   तब उससे संबंधित कुछ सवाल  इंटरव्यू में  पूछ लिये जाते है ।दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि ये सवाल कैसे होते है और इनका जवाब क्या होते है-

सवाल – ₹10 में ऐसा क्या खरीदा जाए, कि उससे पूरा कमरा भर जाए ? 

जवाब – दोस्तो सवाल को सोचकर  आपका दिमाग घूमने लग गया   हो लेकिन दोस्तो  इसका जवाब काफी सरल है क्योंकि इसका जवाब है धूप या अगरबत्ती  है क्योंकि दोनो ही चीजे 10 रुपये में मिल जाती है और इनकी खुश्बू से   पूरा कमरा महक उठता है।

 सवाल – इंटरव्यू में बोर्ड मेंबर ने कहा मैंने ढाई लाख रुपए की घड़ी पहनी है और तुमने ढाई सौ की, इससे क्या पता चलता है ?

जवाब –  दोस्तो इसका जवाब उम्मीदवार ने ये दिया कि इससे हमें ये पता चलता ये की आपकी और मेरी स्थिति में क्या अंतर है।

सवाल –  अगर आप अंग्रेजी बोलना नहीं जानते तो आप प्रशासन कैसे चला पाएंगे ?

जवाब – उम्मीदवार ने एक ग्लास पानी लिया और चयन समिति के सदस्य को पीने को दिया ,फिर जब  चयन समिति के सदस्य ने पानी पी लिया तब  उम्मीदवार  ने कहा कि उससे कांच के  गिलास पानी मे नहीं  पी सकता हूँ मुझे  स्टील का ग्लास का पानी सही लगता है। चयन समिति सदस्य ने कहा कि कांच के ग्लास के पानी मे और स्टील  के  ग्लास के पानी मे  कोई अंतर नहीं  है  पानी हमारे जीवन का विशेष अंग है जबकी ग्लास से कोई फर्क नहीं पड़ता है, इस जवाब को सुनने के बाद उम्मीदवार ने कहा कि में भी यही बात कहना चाहता हूं   मेरी कार्यशक्ति ज़्यादा जरूरी है ना कि भाषा ।

 सवाल – महिला उम्मीदवार से कहा गया जब आप 18 वर्ष की हुई तो आपको पता चला कि आपकी मां एक वैश्या थी अब आप क्या करेंगी ?

जवाब -दोस्तो इसका जवाब महिला उम्मीदवार ने जवाब  दिया कि उन्हें खुशी होगी    अगर उनके पिता उसकी माँ के इकलौते ग्राहक होंगे।

सवाल – इंटरव्यू बोर्ड के एक मेंबर ने उम्मीदवार से कहा अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे ?

जवाब –  उम्मीदवार ने जवाब दिया कि उससे ख़ुशी होगी मेरी बहन ने एक आईएएस को अपना जीवनसाथी चुना है।

सवाल -एक अविवाहित महिला उम्मीदवार से इंटरव्यू में पूछा गया कि एक सुबह आप उठी तो आपको पता चला कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं आप क्या करेंगे ?

जवाब –  महिला ने पहले काफी  सोचा  फिर ये जवाब दिया कि उन्हें काफी खुशी होगी और ये बात सबसे पहले अपने पति को बतायेगी।

सवाल -मान लो आप एक जिले के डीएम है आपके पास रात को 3:00 बजे फोन आता है कि आपके जिले में दो ट्रेन आपस में टकरा गई हैं तो आप क्या करेंगे ?

जवाब- उम्मीदवार ने  ये जवाब  दिया कि सबसे पहले ये पता करेगा कि जिस ट्रैन की बीच टक्कर हुई वो मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी है।

सवाल -मान लो आप एक आईएएस अफसर है और आप सुबह सुबह सड़क पर पैदल चल रहे है अचानक कोई आपको घुसा मार के भाग जाता है तो आप क्या करेंगे ?

जवाब – उम्मीदवार ने जवाब दिया कि सबसे पहले उस आदमी के बारे में पता करेंगे कि आखिर वो आदमी कौन है और उसने किस वजह से मुझे मारा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *