लड़की से पूछा : तुम अपनी एक टांग कब उठाती हो ?, लड़की ने दिया मुँह तोड़ जवाब

दोस्तो यूपीएससी को देश की  सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है लेकिन  दोस्तो जब इस परीक्षा का इंटरव्यू होता  है तो ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने पर इंसान शर्म से पानी -पानी हो जाता है। दोस्तो आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ही सवालों को लेकर आये है जिससे सुनकर आपको जानकारी हो जायेगी की यूपीएससी में कितने कठिन सवाल आते है।

 

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ? 

जवाब : क्योंकि वो आदमी रात में सोता है। 

 

सवाल : अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं , तो क्या होगा ?

 जवाब : पत्थर डूब जायेगा।

 

सवाल : क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है ?

 जवाब : आलास्का , उत्तरी नावें और आइसलैंड में यहां दिन रात एक – साथ दिखाए देते हैं ।

 

 सवाल : लोहा कैसे बनता है ? 

जवाब : लोह अयस्क  है  जो कि धरती के गर्भ से निकलता है।

 

सवाल- अमेरिका में रहने वाले किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता है । क्यों ? 

जवाब : क्योंकि वो औरत जिंदा है।

सवाल- ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़कीकर ले तो बदनाम होती है ? 

जवाब : अगर कुंवारी लड़की मांग में सिंदूर डालकर आये तो वो बदनाम हो जाती है।

 

सवाल- मिर्ची तीखी क्यों होती है ?

जवाब : मिर्ची में कैप्सीन नामक कंपाउंड  होता बे।

 

सवाल भगवान राम ने पहली दीवाली कहा मनाई थी ?

जवाब: भगवान राम के आने के बाद से दिवाली का त्यौहार शुरू हुआ। 

 

प्रश्न- किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है ? 

जवाब- बृहस्पति पर यानी ज्यूपिटर।

 

 सवाल- कल ( टुमारो ) के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? 

जवाब : Overmorrow ( ओवटमाटो )  कहा जाता है।

 

सवाल : लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती है ?

 जवाब- जब लड़कियां किसी चीज के ऊपर चढ़ती है ट्रल अपनी एक टांग उठती है।

 

 प्रश्न- अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं , तो आप क्या करेंगे ? 

उत्तर- सबसे पहले  ये जानकारी लेंगे की आखिर टक्कर किम गाड़ियों के बीच हुई है फिर  आगे की कार्यवाही करेंगे ।

 

सवाल : ऐसी कोन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी ओट लड़को की छोटी होती है ? 

जवाब : सर के बाल

 

 सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है ? 

जवाब: लड़की ने इसका जवाब ये दिया की  मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है 

 

सवाल- लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है

जवाब – लड़की अपने सारे कपड़े तार में सूखने के बाद उतारती है।

 

सवाल- ऐसी कोन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है . और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है ?

जवाय- शॉपिंग एक ऐसा चीज  है जिससे लड़किया कभी करते हुये थकान महसूस नहीं करती है।

 

सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती ?

जवाब- शर्ट की खूबसूरती खराब ना हो इसलिए ।

 

प्रश्न- साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉईट क्या दर्शाती है ।  

 जवाब – ये सवाल एक महिला अभ्यर्थी से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनकी  ये साड़ी विशेष रूप सह्याद्री महाराष्ट्र में बनाई जाती है , इस साड़ी की खास बात ये है इस साड़ी के बॉर्डर पर  वाली पेंटिंग कि जाती है  जिसमे सह्याद्री की संस्कृति दिखाई जाती है ।

 

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?

 जवाय :एक औरत अपने कुलनाम  को अपने पति को नही दे सकती है।

 

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है ?

उत्तर- शादी करना।।

 

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कोन है ?

उत्तर- इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है ,जो इसे अपने घर मे लगवाता है।

 

 

 प्रश्न- गाय दूध देती है और मुर्गी अडा । क्या बता सकते हैं कि दोनों कोन देता है ?

 उत्तर- दुकानदार ।

 

प्रश्न- अगर आप दौड़ लगा रहे है और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया , जो दूसरे स्थान पर था , तो अब आप किस स्थान पर होंगे ?

उत्तर – दूसरे स्थान पर रहेंगे ।

 

प्रश्न- क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं ? 

उत्तर- नाई ।

प्रश्न- एक व्यक्ति से पूछा गया की मैने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रुपये की घड़ी पहनी है । ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है ? 

उत्तर- ये आपका और मेरा स्टेटस दर्शाता है।

 

प्रश्न- एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं , तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेंगे ? 

उत्तर- क्योंकि दीवार पहले से बन चुकी थी।

 

 

प्रश्न- ऐसी कोनसी चीज है जो पुरुष एक बाट करता है और महिला बार बार करती है ?

उत्तर- मांग में सिंदूर  में सिंदूर डालना ।

 

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?

 जवाब- लड़की ने कहा कि  उसने सलवार के नीचे सेंडल पहनी  है।

 

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊ , तो आप क्या करेंगे ? 

जवाब : भागने की आवश्यकता ही नही है क्योंकि हर कोई एक आईएएस को  अपना दामाद बनाना  चाहेगा।

 

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा ? 

जवाब: नहीं

 

 सवाल : जानवर का क्या नाम है , जो कभी पानी नहीं पीता ?

जवाब : रेट 

 

 सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे ? 

जवाब- पहले तो अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करूंगा लेकिन अगर उस शख्स के द्वारा मेरी पत्नी पर दवाब बनाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध धारा 497 सी के तहत कार्यवाही करूँगा।

 

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में ही और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब : मिर्च ।

 

सवाल पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं ?

जवाब : शिलातोल 

 

सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है ?

जवाब- seven से s हटाकर even बनाया जा सकता है।

 

सवाल- वो कोन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है ? – 

जवाब- पर्स

 

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ? 

जवाब :  1 मई 

 

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी ? 

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें ट्रेनिंग के समय इस परिस्थिति में क्या करना चाहिये सिखाया जाता है।

 

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?

जवाब : लांग

 

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे , तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा ? 

जवाब –   बिल्कुल भी नही क्योंकि दीवार पहले से बन चुकी होगी ।

 

सवाल- वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है ? 

जवाब-  प्लैटिपस ।

 

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है ?

जवाब- धूप 

 

 सवाल- मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है ? 

जवाब  – आइब्रो यानि भौंहे।

 

सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं चलता है लेकिन पेट नहीं टिक टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं ? 

जवाब- टाइपराइटर ।

 

 सवाल- दनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है ? 

जवाब – भारत में सबसे ज़्यादा डाकघर है ।

 

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता ? 

जवाब- आंख । 

 

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है

जवाब- प्यास 

 

 सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है ? 

जवाब-  टिटोनी पक्षी 

 

 सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?

 जवाब:चींटी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *