दोस्तो कोई फ़िल्म बिना विलेन के अधूरी होती है क्योंकि हर फिल्म हिट बनाने में हीरो से ज़्यादा योगदान विलेन का होता है। फिल्मी जगत में तो वैसे बहुत से विलेन है जिन्हें लोग विलेन के रुप में पसंद करते है पर कुछ ऐसे भी विलेन होते थे जिन्हें देखकर लोगो की हंसी आती है पर जब उनके अभिनय की बात आती है तो लोग उन विलेन के दीवाने हो जाते है। दोस्तो आज हम आपसे एक ऐसे ही विलेन के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने एक समय अपने अभिनय से सबको दीवाना बना दिया था।
माथे पर टिका लगाकर हीरो का बुरा हाल करने वाले फ़िल्मी जगत के मशहूर विलेन रामी रेड्डी को शायद ही कोई भूल पाया हो । लेकिन दोस्तो रामी रेड्डी को काफी समय से फिल्मो के नहीं देखा गया जिसको लेकर लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे है पर दोस्तो आज हम आपको बतायेंगे की आखिर क्या वजह हैं जो रामी रेड्डी ने फ़िल्मी जगत से दूरी बना ली है और अब असल ज़िंदगी मे क्या कर रहे है।
रामी रेड्डी को देखकर हीरो को आ जाता है पसीना – दोस्तो रामी रेड्डी को आज के समय हर कोई जानता है क्योंकि उनके विलेन के किरदार को शायद ही बॉलीवुड में कोई ऐसा हीरो हो जिसने रामी रेड्डी का विलेन के रूप में सामना ना किया हो। दोस्तो रामी रेड्डी को फ़िल्म निदेशक भी अपनी फिल्मों में ज़्यादातर निगेटिव किरदार निभाने को देते थे क्योंकि रामी रेड्डी जब हीरो के सामने तलवार लिये खड़े होते थे तो अच्छे से अच्छे हीरो के चेहरे में पसीना और रामी रेड्डी का एक डर बन माहौल बन जाता था। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रामी रेड्डी मुख्य रूप से साउथ इंडिया के रहने वाले है लेकिन आज के समय में उनकी फैन फॉलोइंग पूरे इंडिया में है पर उंन्हे करीब 10 साल से फिल्मो में काम करते नहीं देखा गया है।
रामी रेड्डी क्यों है फिल्मो से दूर – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रामी रेड्डी को करीब 10 साल से किसी भी फ़िल्म में अभिनय करते नहीं देखा गया है क्योंकि इसकी वजह ये है कि रामी रेड्डी अब इस दुनिया मे नहीं है । आपकी जानकारी के लिये बता दे के रामी रेड्डी का निधन 2011 में किडनी के खराब हो जाने के कारण हुआ था। रामी रेड्डी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की एक लहर से उठ पड़ी थी। रामी रेड्डी ने काफी समय तक बॉलीवुड की अपनी सेवा दी जिस कारण से आज भी लोगो के दिल में आज भी उनके लिये जगह बनी हुई है ।