टीवी ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद संस्कारी बहु हैं दीपिका सिंह, इस तरह से करती है दिन की शुरुआत

दोस्तो आप सबको  दिया और बाती सीरियल में संध्या का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह याद ही होंगी  जो कि आज के समय काफी चर्चा में है। दीपिका सिंह अपने फैंस के दिल मे जो जगह बनाई है वैसी जगह बना पाना बहुत होता है लेकिन दीपिका सिंह ने जो अपने फैंस एक दिल मे एक आदर्श बहू के रूप में जगह बनाई है उसी को लेकर आज हम चर्चा करने वाले है।दरअसल दोस्तो दीपिका सिंह  जैसे सीरियल में एक आदर्श बहु के रूप रहती है वैसे ही वो असल जिंदगी में भी है एक मे आदर्श बहु के रूप में रह रही है। दीपिका सिंह के रहन सहन को देखकर कोई अंदाज नहीं लगा सकता है कि वो एक बहुत बड़ी सुपरस्टार है , वो असल जिंदगी में बिल्कुल एक गृहणी की तरह रहती है।

दोस्तो दीपिका सिंह अपने दिन की शुरुआत पूजा करके करती है । दीपिका सिंह का मानना है अगर हम पूजा करके अपने दिन की शुरुआत करने से एक  पोस्टिव एनर्जी आ जाती है  जिससे उनका पूरा दिन बहुत अच्छे जाता है। दीपिका सिंह रोज सुबह एक आदर्श बहु होने के  कारण  पूजा करती है जिसमे उनके पति भी राज गोयल भी शामिल होते है। दोस्तो आपको जानकर ये भी हैरानी होगी कि दीपिका सिंह अपने पति से लड़ाई भी करती है जैसे आम महिलाएं करती है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि दीपिका सिंह को उनके मायके – ससुराल दोनों तरफ से बहुत प्यार मिलता  है।इसकी वजह  ये है कि दीपिका सिंह से अपने मायके और ससुराल की हर बात बहुत अच्छे से मानती है । दीपिका सिंह अपने सास के भी काफी करीब है , दीपिका सिंह अपनी सास से ज़्यादा दिन तक दूर भी नहीं  रह पाती है  । दीपिका सिंह ने हाल ही में हुई मातृ दिवस के दिन   अपनी सास और मां को  एक अलग ही अंदाज में विश किया।

 दीपिका सिंह अपने पिता के भी काफी करीब है , दीपिका सिंह ने हाल ही में अपने पिता के जन्मदिन पर उंन्हे बधाई देते हुये अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन पर लिखा “पापा आपने हमेशा से मेरी हर इच्छा पूरी की है अपने मेरे को हर वह चीज दी है जिसकी कोई कीमत भी नहीं है. आपका आज यह स्पेशल दिन खुशी भरा जाए आपको खूब सारे खूबसूरत सरप्राइज मिले. जन्मदिन की मुबारक हो पापा.”  इस पोस्ट को पढ़कर आपको अंदाजा हो गया होगा  दीपिका सिंह अपने पिता के कितने क्लोज है । दीपिका सिंह और उनके पिता के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *