हेमा मालिनी से शादी करने को हर हद पार कर डाली थी धर्मेंद्र ने, कबूल लिया था मुस्लिम धर्म

दोस्तो धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता है जिन्होने अपने एक्टिंग एक दम पर बॉलीवुड पर काफी नाम कमाया हैं तो वही उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी एक समय की सुपरस्टार है । हेमा मालिनी अपनी खूबसूरती के लिये इतनी फेमस  है कि उन्हें आज भी सब कोई ड्रीम गर्ल के नाम से बुलाते है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को उनके फैन्स का काफी प्यार भी मिलता है लेकिन दोस्तो इनकी शादी इतनी आसान नहीं थी। धर्मेंद्र जहाँ पहले शादी शुदा होने के साथ 4 बच्चों के बाप थे तो वही  वो हेमा मालिनी से भी काफी प्यार करते थे। हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से  काफी प्यार करती थी जिस कारण से दोनो ने मुस्लिम धर्म अपना कर शादी कर ली थी।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  हेमा मालिनी और धर्मेंद पहली बार 1970 में फ़िल्म में हसीन और उतू जवां की शूटिंग के दौरान मिले थे। इस फ़िल्म में दोनो ही लीड रोल में थे । ऐसा  माना जाता है कि इस फ़िल्म के बाद दोनो ही एक दूसरे के काफी नजदीक आ गये थे।हालाकि  हेमा मालिनी के काफी दीवाने थे, एक समय तो ये  शोर था कि हेमा मालिनी  जितेंद्र के साथ शादी करने वाली है । ऐसे अनसुने किस्से आज हम आपको  सुनाने जा रहे है।

शादीशुदा से दूरी बनाकर रखती थी हेमा मालिनी –  दोस्तो ऐसा माना जाता है कि हेमा मालिनी फिल्मो में जब भी  काम करती थी तो शादीशुदा अभिनेताओ से दूरी बनाकर चलती थी ।हालॉकि  जब शोले फ़िल्म आयी तो उनके फैंस को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी  की केमिस्ट्री काफी पसंद आ गयी थी जिसके बाद  दोनों इस रिश्ते के लिये काफी सीरियस हो गये थे। दोनो ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया फिर एक दूसरे शादी कर ली  ।

शादी में आयी कई रुकावट –   दोस्तो इन दोनों को शादी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि  धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी तलाक देने से मना कर दिया था। एक बार तो धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता में धक्के मारकर का निकाल दिया था।हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र  से सीधे कह दिया था कि वो शादीशुदा  है और वो अपनी बेटी की शादी किसी शादीशुदा के नहीं करेंगे।

 शादी के लिये मुस्लिम धर्म अपनाया –  दोस्तो धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिये हिन्दू धर्म अपना लिया था। दोनो की शादी एक  बाद वो ईशा देओल के माता पिता बने तो  वही 4 साल बाद वो अहाना के भी माता पिता बने। हेमा मालिनी कहती है कि धर्मेंद्र एक बहुत ही अच्छे दामाद है , उनसे पूरा परिवार खुश है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *