दोस्तो दिव्या भारती का नाम आप सभी लोग जानते है। दिव्या भारती ने बॉलीवुड में वो मुकाम बहुत कम उम्र में हासिल कर लिया था जिससे पाने के लिये कई एक्ट्रेस को सालों लग जाते है लेकिन दोस्तो दिव्या भारती की बहुत कम उम्र जान चली गयी जिससे सबकोई हैरान थे
14 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत:- दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दिव्या भारती ने अपनी पहली फ़िल्म मात्रा 14 वर्ष की आयु में कर ली थी। दिव्या भारती ने अपने पूरे जीवन मे कुल 14 फिल्में की है जो की सभी हिट साबित हुई क्योंकि पूरी दुनिया के लोग सिर्फ दिव्या भारती की खूबसूरती के दीवाने थे। दिव्या भारती के इतने कम उम्र में इतना ज्यादा नाम कमा लेने से कई लोग जलते भी थे।
कैसे हुई साजिद से मुलाकात – दोस्तो दिव्या भारती पहले साजिद नाडियाडवाला को नही जानती थी ।असल मे साजिद नाडियाडवाला गोविंदा से मिलने उनकी फ़िल्म फूल और शबनम के सेट पर पहुंच गये जहाँ साजिद नाडियाडवाला औऱ दिव्या भारती की पहली मुलाकात हुई । असल में दोनो को आपस में गोविंद ने ही मिलवाया था पर उन्हें ये नही पता था कि दोनों के बीच प्यार हो जायेगा। इस मुलाकात के बाद साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती कई बार दोनो डेट पर एक साथ गये जिसके बाद 1992 में साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती ने शादी कर ली । ये शादी इस्लाम धर्म के अनुसार हुई थी जिस कारण से शादी के बाद दिव्या भारती का नाम सना नाडियावाला हो गया था।
अपनी मौत से कुछ घंटे पहले किया था ये बड़ा काम – दोस्तो दिव्या भारती की जिस दिन मौत हुई उसके 4 घण्टे पहले उन्होंने 4 BHK का एक फ्लैट लिया था। उन्होंने ने अपने नया फ्लैट खरीदने की जानकारी अपनी कुणाल भारती को सबसे पहले दी थी।
दिव्या भारती को उस दिन एक चोट भी लगी थी जो कि चेन्नई में शूटिंग करते समय उन्हें लगी थी। जानकारी के लिये बताये जाये तो दोस्तो दिव्या भारती अपने अपार्टमेंट जो कि मुंबई के पश्चिम अंधेरी, वर्सोवा में स्थित है वहाँ रात को 10 बजे पहुचीं ।
उस अपार्टमेंट में उस समय दिव्या भारती नीता लुल्ला और उनके पति के साथ थी जिसके कुछ देर बाद अपार्टमेंट से गिरकर उनकी जान चली गयी। दोस्तो दिव्या भारती की जान जाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई पूरी दुनियां में दिव्या भारती के फैंस हैरान रह गये की जो लड़की अपने कैरियर के शिखर पर थी आखिर कैसे उसकी जान चली गई।