“दीया और बाती हम” के एक्टर अनस रशीद, के घर गुंजी खुशियाँ दूसरी बार बने पिता, “संध्या बींदणी” ने भी दी बधाई

 दोस्तो आप सभी अगर   टीवी सीरियल ‘दिया और बाती ‘  के फंस है तो आप लोगो के लिये एक खुश खबरी है । दरअसल दोस्तो इस सीरियल में सूरज राठी  का किरदार निभा रहे अनस राशिद के घर दूसरी बार खुशियों ने  दस्तक  दी है  यानी कि दिया और बाती में सूरज राठी का किरदार निभा रहे है अनस राशिद दूसरे बार पिता बन चुके  है । अनस राशिद ने इस बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट   एक फोटो शेयर की है जिसमे अनस राशिद के पिता और माँ हनके बच्चें को लेकर खड़े है.। 

दोस्तो अनस राशिद ने अपने ऑफिसियल  इंस्टाग्राम एकाउंट  की  पोस्ट  केन कैप्शन में लिखा कि उनके पिता ने घर पर अपने पोते हबीब अनस राशिद का स्वागत किया। इस खास अवसर पर उंन्होने  सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है । दोस्तो आपकी जानकारी  के लिये बता दे की अनस राशिद ने जैसे ये पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट  पर शेयर की तो उनके फैंस के द्वारा बधाई  की भीड़ लग गयी । इन सब  में दिया और बत्ती  उनकी पत्नी संध्या बिंद्राणी ( दीपिका सिंह )ने भी उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर उन्हें बधाई दी । 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अनस राशिद ने  2017 में अपने से 14 साल छोटी हिना इकबाल से  शादी की   थी जिसके 2 वर्ष बाद   यानी कि 2019 में दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम इन्होंने इनायत रखा  था । दोस्तो जब अनस राशिद से उनकी पत्नी और उनकी उम्र के बारे में पूछा जाता है तो अनस  राशिद ने बताया कि   उंन्होने अपनी पत्नी हिना इकबाल से भी यही सवाल पूछा था  तब उनकी पत्नी में कह दिया था कि वो उनसे शादी करने के लिये   तैयार है ।  अनस राशिद और हिना इकबाल ने 2017 में  पंजाब  के लुधियाना में इन दोनों का निकाह हुआ  था ।

वही  दोस्तो  अगर हम अनस रशीद की बात करे तो उन्होंने अपना पहला टेलीविजन शो  ‘कही तो होगा’  से  होगा  अपने कैरियर की शुरुआत  थी । इस शो के    बाद उन्होंने पृथ्वीराज चौहान सीरियल में लीड रोल किया था  लेकिन उनका नाम दिया और बाती   से हुआ  था। 

 दोस्तो अनस राशिद को  असली पहचान दिया और बत्ती  के सूरज राठी   के किरदार से मिली थी  लेकिन दोस्तो अनस  राशिद  इस समय अभिनय की दुनिया से दूर हो   चुके है। दोस्तो अनस राशिद  ने बताया कि  वो अगले 5 वर्ष तक अभिनय से दूर होकर अपना पूरा समय अपने परिवार को देना  चाहते है । 

अनस राशिद ने आगे बताया कि  इस समय मे वो अपना पूरा समय परिवार और किसानी के रूप में दे रहे है  और उनका अगले 5  साल तक ऐसे ही जीवनयापन करेंगे ताकि वो अपने परिवार को पूरा समय दे सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *