दोस्तो आप जब भी रेगिस्तान में जाते है तो आपको दूर दूर तक सिर्फ रेगिस्तान ही दिखाई देता है लेकिन क्या आपके मन मे कभी ये बात आई कि आखिर ये रेगिस्तान में इतनी रेत आई कहा से , आखिर इतनी रेत को उठा कर कौन लाया है ,यही नहीं दोस्तो इस रेत के अलावा इस रेगिस्तान में बहुत सारे पत्थर भी होते है जो कि हमारे मन में एक ही सवाल की आखिर ये सब आया कहा से । यही नहीं दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रेगिस्तान दिन में जीतने गरम होता है उतना ही रात में ठंडा हो जाता है । दोस्तो ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब
आज हम आपको बताने जा रहे है – रेगिस्तान में इतनी रेत कहाँ से आई?- दोस्तो सबसे पहला सवाल संबके मन में यही आता है कि आखिर इतनी रेत रेगिस्तान में आई कहा से तो चलिये हम बताते है कि ऐसा क्यों होता है । दोस्तो रेगिस्तान लेटिन शब्द है जिसका मतलब बेकार या सड़ी हुई जमीन , यानी कि जो जमीन उपयोग करने के लिये योग्य नहीं होता है । दोस्तो आमतौर में रेगिस्तान इलाको में हर वर्ष 25 सेंटीमीटर से कम बारिश होती है । दोस्तो रेगिस्तान में इतनी गर्मी इतनी होती है कि वह के पत्थरो के कणों गिरने लगते है जिस कारण से इतनी रेत रेगिस्तान में आ गयी ।
क्या रेगिस्तान में वनस्पति उग सकती है? – दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि रेगिस्तान में भी वनस्पति होती है लेकिन दोस्तो इनमें पत्तियां काफी कम होती है ज़्यादातर है कांटेदार होता है जिस कारण से ये बहुत कम होती है । दोस्तो अगर चाहे तो रेगिस्तान में भी आप वनस्पति उगा सकते है लेकिन आपको वही वनस्पति उगाना है जो कि ज्यादा गर्मी या फिर ज्यादा ठंडी सहन कर सके। लेकिन दोस्तो अगर आप रेगिस्तान में ग्रीनहाउस की मदद से पौधा उगा सकते है ।
रेगिस्तान दिन में गर्म और रात में इतने ठंडे क्यों होते है?- दोस्तो रेगिस्तान जल्दी गर्म और ठंडा क्यों होता है इस बात को समझने के लिये आपको सबसे पहले इस बात को समझना होगा कि जो चीजे जितनी जल्दी गरम होती है वो उतना जल्दी ठंडी होती है ठीक यही बात रेगिस्तान में भी लागू होती है क्योंकि रेगिस्तान सुबह होती है ऊष्मा के कारण गरम हो जाता है और रात होती है ठंडी हो जाती है।
रेगिस्तान की रेत का इस्तेमाल घर बनाने में किया जा सकता है?- दोस्तो रेगिस्तान की रेत का इस्तेमाल घर बनाने के उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि रेगिस्तान की रेत काफी पतली होती है जिस कारण से रेत प्लास्टर में ठीक से जम नहीं पाती है इसलिए दोस्तो रेगिस्तान की रेत का उपयोग नहीं करते है।