शादी में बेहद दिक्कत होने के बाद भी इस महिला ने कहा मोदी जी मैं आपके साथ हूँ…जानिए क्या है पूरी कहानी !

दोस्तो जैसे कि आप  सबको जानकारी है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 नवम्बर 2016 को अचानक से 500 रुपये के और 1000 रुपये के नोट को बंद कर  दिया जिस कारण  से पूरे देश मे नोटो काफी किल्लत  हो रही है । इस नोटबन्दी के पीछे की वजह ये भी बताई  जा रही है कि देश मे कई लोगो जो काला धन छुपा कर रखे थे वो इस नोटबन्दी के करण बेकार हो गए जिससे देश को धोखा देने वाले लोगो को नुकसान हुआ लेकिन इससे कही ज़्यादा नुकसान आम जनता को हुआ है। कुछ लोगो का मानना है मि ये निर्णय बिल्कुल गलत है तो वही कुछ लोगो इस निर्णय को सही मान रहे है। लेकिन दोस्तो इन सभी निर्णय के बीच एक अच्छी खबर आ रही है क्योंकि एक लड़की जिसकी शादी बहुत मुश्किल से हुई  है लेकिन वो लड़की और उसके घरवाले भी मोदी जी के इस निर्णय का समर्थन दे रहे है। 

 

उत्तराखंड में हो रही है विशेष शादी- दोस्तो असल मे ये पूरी घटना उत्तराखंड के हद्वनी के ही है जहाँ एक लड़की की शादी तो तय हो गयी थी लेकिन इस शादी को होने में बहुत सारी समस्याओं का सामना  करना पड़ा है क्योंकि शादी से  ठीक पहले नोटबन्दी आ गयी थी। लेकिन दोस्तो परिवार वालो ने शादी से ठीक पहले आई इस नोटबन्दी की बिल्कुल भी बुराई नहीं कि बल्कि उन्होंने इसका समर्थन किया । यही नहीं दोस्तो लड़की के परिवार वालो के साथ लड़की ने भी प्रधानमंत्री के इस निर्णय का भरपूर समर्थन किया   है। यही नहीं पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी जी की खूब तारीफ की ।

 

रिश्तेदार भी आये समर्थन  में –  दोस्तो वैसे तो शादी में  रिश्तेदार कमियां निकालने का काम हमेशा करते है लेकिन इस शादी में आये रिश्तेदारों ने भी  इस शादी का खूब समर्थन किया और मोदी जी की बहुत तारीफ की , जब शादी में आये रिश्तेदारों से नोटबन्दी के  बारे में पूछा गया तो उन्होंने नोटबन्दी का स्वागत किया  क्योंकि उनका मानना है मोदी जी ने जो नोटबन्दी का निर्णय लिया है उससे उन्हें तकलीफ तो  हुई है लेकिन वो इस निर्णय का बिल्कुल समर्थन करते है।

लड़की ने कहा कि मोदी जी का निर्णय बिल्कुल सही है – दोस्तो आमतौर पर आपने देखा होगा की जब एक लड़की की शादी में दिक्कत आती है  तो वो रोने लगती हैं लेकिन यहाँ जो लड़की दुल्हन बनने जा रही है उसने मोदी जी का उल्टा समर्थन किया है क्योंकि दुल्हन का मानना है कि मोदी जी देश की सेवा कर रहे है और हमें उनकी सेवा में सहयोग करना चाहिये।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *