भले ही कद 3 फुट 3 इंच का है लेकिन पद उससे भी बड़ा – आरती डोगरा

दोस्तो आज के समय मे लोग सिर्फ सुदंर चेहरा ,  अच्छी कद गाँठि  के लोगो बेस्ट मानते है जब कि  हक़ीक़त में ऐसा नहीं है ।  दोस्तों अगर  आपका अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस है  तो आपके सुंदर चेहरा , अच्छी कद कंठी कुछ मायने नहीं रखती है । दोस्तो ये बात सच साबित की है उत्तराखंड की आईएएस आरती डोंगरे ने , जिनका कद बहुत छोटा है लेकिन इरादे एक पहाड़ से कम नहीं है ।  दोस्तो आईएएस आरती  की हाईट सिर्फ 3 फिट 3 इंच है लेकिन उन्होंने  हार नहीं मानी  और आईएएस का पद पाकर पूरे परिवार का नाम रोशन किया।

पिता रह चुके है सेना में कर्नल –दोस्तो आरती  डोंगरे का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ है   । आरती  के पिता राजेंद्र डोंगरे वर्तमान समय  में  भारतीय सेना में कर्नल है , वही आरती  की माता जी कुमकुम डोंगरे स्थानीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर है । दोस्तो जब आरती डोंगरे का जन्म हुआ तब आरती  के माता पिता को ये बता दिया गया था कि आरती डोंगर   का शरीर काफी कमजोर है, जब ये बात आरती  के माता पिता को पता चली तो उन्होंने ये निर्णय लिया कि वो अब अन्य संतान को जन्म देने की जगह आरती का ही पूरा ख्याल रखेंगे।

पहले ही प्रयास में बन गई IAS – दोस्तो आरती डोंगरे की शुरआती शिक्षा देहरादून के स्थानीय विद्यालय पर सम्पन्न हुई जिसका नाम वेल्हम गर्ल्स स्कूल है ।आरती डोंगरे ने अपनी कॉलेज कि शिक्षा दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑम कामर्स  में इकोनॉमिक्स विषय लेकर स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर ली। आरती  ने जैसे ही अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की वैसे ही वो यूपीएससी की तैयारी पर लग गयी जिसका फल उन्हें ये मिला की 2006 के पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली ।

स्वच्छता के लिए चलाया ‘बंको बिकाणो’ अभियान-दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद जब आरती डोंगरे की पोस्टिंग बीकानेर हुई तो उन्होंने बंको बिकाणो नाम का अभियान चलाया ।  इस अभियान के तहत पूरे  वासियो को बाहर शौच ना जाने और स्वच्छता बनाये रखने की अपील  की । दोस्तो इस अभियान के तहत आरती  ने बीकानेर में 195 शौचालय बनवाये। आरती डोंगरे के द्वारा किये गये इस काम की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी जी  तक ने की है।

हाइट के कारण बहुत कुछ सुना-दोस्तो आरती डोंगरे जी बताती है कि उन्हें कम हाइट के कारण अधिकांश लोग उसका मजाक उड़ाते थे जिस कारण से उन्हें कई बार दुख भी हुआ लेकिन आरती डोंगरे अपने पथ से नहीं हटी जिस कारण से आज वो अपने लक्ष्य पर सफल हो चुकी है ।दोस्तो भारत मे  ना जाने कितजे लोग आरती  की हाइट की  है लेकिन उन्हें अपनी  कद के कारण हीन भावना का शिकार होना पड़ता है । दोस्तो इन सभी को आरती डोंगरे से सीख लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *