सभी अच्छे से रक्षाबंधन बनाये इसलिए भाई ने देश पर कुर्बान कर दी जान, अब उनकी मूर्ति को राखी बांधती हैं बहनें, सामने आई भावुक तस्वीरें

दोस्तो हर  भाई बहन के लिये रक्षाबंधन का त्यौहार विशेष त्यौहार में से एक होता है क्योंकि इस  त्यौहार में हर बहन अपने भाई को राखी के बंधन में बांध देती है जिसके बदले में भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा रखने का वचन रखता है । 

दोस्तो  हर  रक्षाबंधन में भाई अपने बहन के लिये कोई ना कोई गिफ्ट जरूर लाता है ताकि उसकी बहन उस गिफ्ट को देखकर खुश हो जाये लेकिन दोस्त कुछ बहने ऐसी होती है जो आपने भाई को चाह कर भी राखी नहीं बांध सकती है  क्योंकि उनके भाई इस देश की रक्षा करते हुई अपने प्राणों की आहुति दे चुके है।

 दोस्तो इस पावन रक्षाबन्धन में   एक बहन के भाई ना होने पर उसके दिल पर क्या बिताती  होगी वही जानती है , उस बहन के लिये कितना भावुक पल होता है जब उसका भाई पूरे देश की रक्षा करते हुई कुर्बान हो गया हो । दोस्तो आज हम कुछ ऐसे बहनों की  बात करने जा रहे  है जिनके भाई देश की रक्षा करते हुई कुर्बान हो गये , इनकी बहनों ने  इस बार अपने भाई के ना होने पर अपने भाई की मूर्ति की प्रतिभा  की कलाइयों में राखी बांध कर  रक्षाबंधन मनाया  है ।

शहीद गणपत राम कड़वासरा–   दोस्तो ऐसी ही एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जो कि राजस्थान के रहने वाले शहीद गणपत राम कडवासरा की बहन की है । इस तस्वीर में शहीद गणपत राम कड़वासरा की बहन ने  अपने भाई की प्रतिभा को राखी बांध रही  है क्योंकि  24 सितंबर 2017 को शहीद गणपत राम कड़वासरा देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गये थे।

शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत आज से 17 साल पहले शहीद हुई थे तब उनके शहर फतेहपुर में उनकी प्रतिभा स्थापित की गयी थी । तब से लेकर अब तक उनकी बहन हर वर्ष उनकी प्रतिभा को राखी बांधती है । दोस्तो आपको जानकर हैरान होगी कि शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की बहन 800 किलोमीटर दूर अहमदाबाद से हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने आती है।

शहीद हनुमान सिंह – दोस्तो इसी तरह राजस्थान के पाली जिला के शहीद हनुमान सिंह की बहन हर वर्ष अपने भाई की प्रतिभा पर राखी बांधती है । शहीद हनुमान सिंह 13 फरवरी 1997 को  मणिपुर में शहीद हुये थे।

शहीद गोकुल चंद यादव – दोस्तो ऐसी ही दो बहनें है जिनका नाम सुनीता और कविता है जिनके भाई शहीद गोकुल चंद यादव 13 अप्रैल 2013 को शहीद हो गये थे तब से लेकर अब तक हर वर्ष उनकी बहन उनकी प्रतिभा पर राखी बांधती आ रही है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *