मिसाल है ये शादी :- मुस्लिम पड़ोसी के आंगन में सजा हिंदू दुल्हन का मंडप

दोस्तो जब किसी घर मे किसी लड़की का जन्म होता  है  तो वो ना सिर्फ घर की बेटी होती है बल्कि वो पूरे मोहल्ले की बेटी होती है । इस बात को सच साबित कर दिया है आजमगढ़ के  एक मुस्लिम परिवार ने जिसने एक हिन्दू लड़की की शादी के लिये अपना पूरा घर दे दिया। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि लड़की के पिता की मौत कोविड के कारण हो गयी थी।

दोस्तो आजमगढ़ के अल्वल मोहल्ले के  रहने वाले राजेश चौरसिया ने बताया कि हाल ही में उनके भाई की मौत हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपनी भतीजी पूजा की शादी कराने का निर्णय लिया था लेकिन शादी के मैरिज हाल बुक नहीं कर पाये थे क्योंकि उनके पास पैसो की कमी हो गयी थी। राजेश ने जब ये बात अपने पड़ोसी परवेज को बतायी तो परवेज ने अपना आंगन शादी करने के देने की बात कही ।राजेश जहाँ रहते है वहाँ उनके पास इतनी जगह नही है की वो शादी का कार्यक्रम कर सके , ऐसे समय मे परवेज की इस मदद से वो काफी खुश हुये और शादी की दूसरी तैयारियों में अपना पूरा ध्यान लगाने लगे।  

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की इस समय रोजा का महीना चल रहा है जिसमे सभी मुस्लिम दिनभर भूखे रहते है और रात में  खाना खाते है। परवेज ने जब एक हिन्दू लड़की की शादी के लिये अपने आंगन में मंडाप बनाया तो पूरा परिवर इस शादी की तैयारी में जुट गया । इस शादी में  परवेज़ और उनके परिवार ने मिलकर शादी की पूरी तैयारी की यहाँ तक इस शादी मे लोगो  का स्वागत तक परवेज़ के परिवार वालो ने किया । इस शादी में मुस्लिम पुरुष लड़के वाले के स्वागत में लगे हुये थे तो वही मुस्लिम महिलाये शादी  में गीत गाने का काम कर रही थी।

शादी के बाद मेहमानों को  कई गिफ्ट दिए  गए । परवेज ने दूल्हा को सोने की चैन गिफ्ट में दी गयी तो । परवेज ने बिल्कुल ऐसा व्यवहार किया जैसे पूजा उनकी ही बेटी हो । परवेज की पत्नी नादिरा ने बताया कि पूजा की माँ अकसर हमारे घर आ जाया करती थी इसलिए हमने पूजा की शादी अपनी बेटी जैसे कि है। हम भले ही अलग धर्म के है लेकिन हम सब एक परिवार के जैसे रहते है। नादिरा ने बताया कि पूजा उनकी बेटी जैसी है और ऊपर से अभी रमजान का महीना चल रहा है।रमज़ान के महीना से बढ़िया शादी का महीना कौनसा अच्छा हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *