मिसाल है ये सास , बेटे की मौत के बाद बहू को पढ़ाकर बनाया लेक्चरर, करवाई दूसरी शादी

दोस्तो जैसे कि आप सबको पता है कि हमारे देश मे अगर कोई महिला विधवा हो जाये तो उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है क्योंकि उससे घर से लेकर ससुराल वाले तक से ऐसे ताने सुनने को मिलते है जिसकी हम सब कल्पना भी नहीं कर सकते है लेकिंन दोस्तो आज हम आप सबके लिये एक ऐसी घटना लेकर आये है जो कि समाज के लिये एक उदहारण है । दोस्तो ये घटना राजस्थान के फतेहपुर की है जहां एक सास ने अपनी विधवा बहु की फिरसे शादी करवा दी।

दोस्तो असल मे राजस्थान की रहने वाली  कमला देवी एक स्कूल में टीचर का कार्य करती है जिन्होंने अपनी  विधवा बहू को पढ़ा लिखा लेक्चरर बना कर उसकी दोबारा शादी करवा दी । दोस्तो असल मे कमला देवी का बेटा शुभम सुनीता से एक शादी के कार्यक्रम पर मिला था जिसने सुनीता को पहली ही नज़र में पसंद कर लिया , शुभम ने ये बात जब घर पर बताई तो कमला देवी ने सुनीता के घर पर बात की और सुनीता के घर वालो से बिना दहेज लिये शादी कर दी । 

शादी के बाद शुभम MBBS  करने कंजाकिस्तान चला गया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि कंजाकिस्तान में शुभम की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें शुभम की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मृत्यु हो गयी। 

जब ये बात सुनीता और कमला देवी को पता  चली तो दोनो के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट गया लेकिन कमला देवी ने खुद को संभाला और सुनीता को आगे की पढ़ाई करने के  लिये प्रेरित किया। दोस्तो कमला देवी दिन रात सुनीता की पढ़ाई में मदद करती थी जिस कारण से कमला देवी की रंग लाई और सुनीता लेवल वन की लेक्चरर बन गयी ।

कमला ने अपना दायित्व यही तक नहीं रोका कमला ने सुनीता की शादी मुकेश नामक व्यक्ति से करवा उसके जीवन की एक नयी शुरुआत कर दी । दोस्तो जब सुनीता से इस बारे में पूछा गया तो सुनीता ने बताया कि उनकी सास ने कभी भी उनको अपनी बहु नहीं माना बल्कि हमेशा एक बेटी की तरह रखा।  वही कमला देवी भी अब काफी खुश है क्योंकि उन्हें एक बहु नहीं बल्कि बेटी मिली है। 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि मुकेश भोपाल में  कैग में ऑडिटर के पोस्ट पर  है जिसकी पहली पत्नी सुमन बागड़िया का निधन हो गया  । सुमन बागड़िया राजस्थान पुलिस में एएसआई की पोस्ट पर थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *