दोस्तो आप सभी हस्य अभिनेता और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव को अच्छे से जानते होंगे क्योंकि इन्होंने हाल ही में ये काफी सुर्ख़ियों में रहे है क्योंकि हाल ही में उनको दिल दौरा पड़ने के कारण काफी समय तक हॉस्पिटल में एडमिट थे लेकिन 40 दिन तक ज़िंदगी मौत की लड़ाई लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ये जंग आज हार गये।
जी हां दोस्तो आज राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिये काफी दुख भरा दिन रहा है क्योंकि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे है ।आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम एक्सरसाइज करते हुये अचानक से गिर गये थे जिसके बाद उन्हें जब हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था तब डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है ।
राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक की बात जानकर उनके परिजन भी हैरान रह गये थे क्योंकि राजू श्रीवास्तव हमेशा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते थे लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक इसलिए आया क्योंकि उनके दिल तक जाने वाली एक नस 100% ब्लड ब्लॉक हो गयी थी जिस कारण से उंन्हे दिल का दौरा पड़ा है। राजू श्रीवास्तव को लोग हमेशा उनके हँसते और हंसाते हुये चेहरे के साथ याद करते थे लेकिन जब आज राजू श्रीवास्तव इस दुनिया मे नहीं है तो पूरी दुनिया इस दुख में डूबी हुई है।
उनकी मौत की जानकारी एएनआई ने ट्वीट करते हुई दी है एएनआई ने ट्वीट करते हुये बताया कि राजू श्रीवास्तव करीब 1 महीनें ज़्यादा हॉस्पिटल में एडमिट थे लेकिन आज उनके परिवार ने जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव को बुधवार से कई बार हार्ट अटैक आ रहा था डॉक्टरों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उंन्होने राजू श्रीवास्तव की जांच की तो पता चला कि उनके सर एक हिस्से पर सूजन आ गयी थी जिस कारण से उंन्हे बार – बार हार्ट अटैक आ रहे थे । बुधवार से राजू श्रीवास्तव की हालत दिन बा दिन खराब होती जा रही थी जिसके जिसके बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली ।
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद तो जैसे कि शोक की लहर उठ गयी हो ,उनके फैंस के अलावा कई दिग्गज अभिनेता और राजनेताओं ने दुख व्यक्त करते हुये ट्वीटर में ट्वीट करके श्रद्धंजलि। इनमें से रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें. ॐ शांति”
एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें।
ॐ शांति🙏— Arun Govil (@arungovil12) September 21, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त हुये ट्वीट किया , इस ट्वीट में उंन्होने कहा कि ”सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. हास्य जगत के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”.
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। हास्य जगत के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।
प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 21, 2022
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुई ये कहा “सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!”
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजू श्रीवास्तव के लिये ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ये कहा ”मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”.
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022