हार्दिक पांडया को कभी मैगी खाकर भरना पड़ता था पेट, अब मुंबई में खरीदा खुद का 30 करोड़ रूपये का आलिशान बंगला,देखिये तस्वीरें

दोस्तो आज के समय शायद ही कोई ऐसा खेल प्रेमी  हो जो कि कुणाल पांड्या और हार्दिक पंड्या को  ना  जानता हो। हार्दिक पांड्या जहाँ इस समय भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है तो वही कुणाल पंड्या वड़ोदरा की टीम से रणजी मैच खेलते है।  लेकिन दोस्तो एक समय  ऐसा था जब कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या  के पास खाना खाने तक के पैसे नही थे। जी हाँ दोस्तो आप भी सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बात 100%  सत्य की हार्दिक पंड्या का परिवार एक समय इतना गरीब परिवार था कि इन्हें मैग्गी खा कर अपना जीवन जी रहे थे, लेकिन आज के समय हार्दिक पांड्या और कुणाल पंड्या  दोनो एक  सफल क्रिकेटर है । 

दोनो ही भाई आज के समय भारतीय क्रिकेट  टीम की तरफ से  खेलते है  । पांड्या बंधु जहाँ एक समय एक मैच में 500 से 1000 रुपये लेते थे वही अब उनकी एक मैच की फीस 3 से 4 लाख रुपये ले रहे है , लेकिन पांड्या बंधु इस समय काफी चर्चा में   है क्योंकि  इन्होने  हाल ही में एक लग्जरी फ्लैट मुम्बई में लिया है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है ।

बेहद खास है ये फ्लैट –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की पंड्या बंधु ने जो फ्लैट खरीदा है उसमे सभी चीजें उपलब्ध है। ये फ़्लैट करीब 3838 स्क्वायर फीट पर फैला हुआ है , इस फ्लैट में करीब 8 बेडरूम है होने के साथ – साथ एक गेमिंग रूम, एक स्विमिंग पूल , एक जिम और एक प्राइवेट थिएटर भी  है।  इस फ्लैट की खास बात एक और जो इसकी लोकशन , दोस्तो ये फ़्लैट मुम्बई  रुस्तमजी पैरामाउंट में है जहाँ  टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का  भी फ्लैट  है। हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या ने ये घर मिलकर खरीदा है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गयी।

श्रीलंका दौरे में किया खराब प्रदर्शन पंड्या बंधु ने –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि हाल ही  श्रीलंका दौरे पर गयी टीम इंडिया के  प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है जिसमे सबसें ज़्यादा खराब प्रदर्शन पंड्या बंधु का रहा है। इस दौरे में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 19 रन बनाये और 1 विकेट ले पाये थे तो वही कुणाल पंड्या ने दो मैचों सिर्फ दो  विकेट और 35 रन ही बना पाये थे।हालॉकि  इस सीरीज के पहले दो मैच के बाद कुणाल पंड्या कोरोना पोस्टिव हो गये थे जिसके बाद बाकी के मैच  वो नहीं खेल पाये थे। इस पूरी सीरीज ने  कुल 8 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पोजटिव हो गये थे जिसके बाद भारत ने 5 नये खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसका सीधा फायदा श्रीलंका को हुआ । श्रीलंका ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *