दोस्तो आईएएस और आईपीएस अफसर बनाना बहुत मुश्किल काम होता है क्योंकि जिससे परीक्षा से आईएएस और आईपीएस का चयन होता है वो इतनी कड़ी परीक्षा होती है जिससे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नही होती है । दोस्तो आज हम आपको यूपीएससी में पूछे गये ऐसे सवालों का जवाब देंगे की जिन सवालों को सुनकर आपका दिमाग खराब हो जायेगा। दोस्तो चलिये आपको बताते है –
सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब – दोस्तो स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) ने पहला व्यवसायिक जैव ईंधन शुरू किया था।
सवाल : तलाक का मूल कारण क्या है?
जवाब – दोस्तो ये एक ट्रिकी सवाल है जिससे आप थोड़ी से मेहनत करके समझ सकते है लेकिन दोस्तो अगर आपको इसका उत्तर नहीं पता तो बता दे इसके उत्तर है ” शादी” दोस्तो अगर शादी नहीं होगी तो तलाक होना नामुमकिन है।
सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
उत्तर – दोस्तो ये भी एक ट्रिकी सवाल है जिसका उत्तर बहुत आसान है लेकिन बस शब्दो का खेल है दोस्तो लेकिन अगर आपको इसका जवाब नही पता है तो आपको बता दे कि इस सवाल के अनुसार सिर्फ 3 लोग ही , एक लड़के के दादा जी ,दूसरा लड़के पिता , तीसरा खुद लड़का बस आपके सवाल का जवाब मिल गया।
सवाल : ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब – दोस्तो मुमताज की मृत्यु बुरहानपुर में बेटी गौहर खान को जन्म देते हुए 17 जून 1631 में हुई थी और वही ताजमहल का निर्माण मुमताज की याद में शाहजहां ने 1634 में करवाया था।
सवाल : Sinking fund क्या होता है
जवाब – दोस्तो Sinking fund एक तरह का बैंक फंड होता है जैसे म्यूच्यूअल फंड या एफडी होता है लेकिन Sinking fund का उपयोग कर्ज चुकाने के लिये किया जाता है जैसे बैंक लोन।
सवाल : दुनिया के ऐसे आविष्कारकों की सूची बताइए जिनकी डेथ उन्हीं के आविष्कार से हुई थी
जवाब – दोस्तो ये सिल्वेस्टर एच. रोपर , फ्रांज रेइकलट ,केरल सोसेक ,होरेस लॉसन हनीली ,मैरी क्यूरी ,हेनरी स्मोलींस्की ,सबिन अर्नोल्ड वॉन सोचॉकी ऐसे वैज्ञानिक है जिनकी मृत्यु उन्ही के आविष्कार के कारण हुई थी
सवाल : पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब – दोस्तो पृथ्वी का गहरा स्थल के मृत सागर या ये कहे कि डेड सी है।
सवाल: अरोग्य सेतु एप किस कंपनी ने बनाया है ?
जवाब – दोस्तो अरोग्य सेतु एप्प राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने बनाया था ताकि अरोग्य सेतु एप्प की मदद से कोविड के मरीज की ट्रैकिंग कर सके ।
सवाल : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?
जवाब- दोस्तो हवा में कई प्रकार की नाइट्रोजन और ऑक्सीजन जैसे गैसे होती है जो कि पारदर्शी होती है जिस कारण से हमे ये दिखाई नहीं देती है।
सवाल : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब – दोस्तो एक औरत अपने पति को सब चीजें दे सकती है लेकिन सिर्फ राखी नही दे सकती है।