IAS Interview Questions: लड़की के जिस्म का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है, लड़की ने दिया ये सॉलिड जबाव

दोस्तो यूपीएससी  एक ऐसी परीक्षा है जिसको   देने वालो पसीने छूट जाते है । यूपीएससी    के प्री और मैन्स इंसान किसी भी तरह निकाल भी लेते है तो इंटरव्यू के सवालों में फंस जाते है , इंटरव्यू में इतने कठिन  सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है । 

आज हम आपके लिये एक ऐसे ही सवालों  की लिस्ट लेकर आये है जिससे देखने के बाद आपको भी दिमाग़ चकरा जायेगा ।

सवाल – कल ( टुमारो )के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

जवाब –  दोस्तो आपको भी शायद इसका जवाब  ना पता होगा लेकिन  हम आपको इसका जवाब बता देते है , दोस्तो इसका जवाब है Overmorrow (ओवरमारो) ।

सवाल: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?

 जवाब – दोस्तो एक लड़की अपना एक  पैर तब उठती है जब  वो किसी ऊंची चीजे पर चढ़ती है।

प्रश्न- एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?

जवाब – दोस्तो  ये एक ट्रिकी सवाल है  जिसका जवाब है कि आदमी की पत्नी से बुआ भतीजे का रिश्ता है।

सवाल– अमेरिका में रहने वाले किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता है। क्यों?

जवाब –  दोस्तो ये भी एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब ये है कि जिंदा औरत को दफनाया नही जा सकता है।

सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?

उत्तर – दोस्तो अगर कोई कुंवारी लड़की मांग में सिंदूर लगा ले तो बदनाम हो जाती है।

सवाल– मिर्ची तीखी क्यों होती है ?

जवाब – मिर्ची में कैप्सीन  नामक पदार्थ पाया जाता है  जिसके कारण  जीभ में जलन होती है।

सवाल – भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?

जवाब – भगवान राम के बाद से दिवाली मनाई जाती है जिस कारण से  भगवान राम ने दिवाली नहीं मनाई ।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?

जवाब – इसका सीधा सा जवाब है कि वो आदमी दिन की जगह रात में सोता है ।

सवाल : क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है ?

 जवाब –आर्कटिक सर्कल में आने वाले   अलास्का ,उत्तरी नॉर्वे ,आइसलैंड ऐसी जगह है जहां एक समय एक दिन रात बराबर होता है।

सवाल : लोहा कैसे बनता है?

जवाब –  लोहे को जमीन से निकले लोह अयस्क से बनाया जाता है।

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

 जवाब – दोस्तो इसका जवाब  ये है कि  जिस व्यक्ति का आपके महिला के साथ अफेयर चल रहा होगा उसके विरूद्ध 497 धारा के तहत केस दर्ज करेंगे और अपनी पत्नी को  इस केस दूर रखेंगे।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाब – दोस्तो  ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब है पर्स ।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब – दोस्तो इसका जवाब है मिर्ची ।

सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

 जवाब – दोस्तो पेट्रोल को हिंदी  में शिलातौल कहते है।

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

 जवाब – दोस्तो मनुष्य का आईब्रो है जो हर दो महीने बदल जाता है

सवाल- अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?

जवाब – सबसे पहले घटना स्थल पर जाकर पहले ये जानेगे की आखिर टक्कर हुई किसके बीच  यानी मालगाड़ी में हुई है या फिर सवारी ट्रैन में ।

सवाल– वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

जवाब – दोस्तो दुनिया मे प्लैटिपस एकलोत जीव है जो दूध और अंडे दोनो देता है।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?

जवाब- धूप एक ऐसी चीजें है जो कि  ठंडी में कम , गर्मी में ज़्यादा मिलती है।

सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?

जवाब – दोस्तो इसका जवाब भी बहुत सरल है  ,इसका जवाब है टाइपराइटर ।

सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?

  जवाब – दोस्तो दुनिया मे सबसे ज़्यादा डाकघर भारत मे है।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

जवाब – दोस्तो इसका  बहुत सीधा सा जवाब है वो है आंख ।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब – दोस्तो अगर आप किसी जीव का नाम सोचने लगे है तो  आप गलत सोच रहे है  असल प्यास एक ऐसी चीजें जो कि पानी पीने के बाद मर जाती है ।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब – दोस्तो टिटोनी पक्षी एक ऐसा जीव है जिससे छूते ही वो रख में बदल जाता है।

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

जवाब – दोस्तो चींटी  एक मात्र ऐसा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बढ़ा होता है ।

सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है?

जवाब :  दोस्तो ये बहुत साधारण सा सवाल है क्योंकि इसमें आपको seven से s को निकाल देना है बस even बन जायेगा।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब :  इसके लिये ट्रेनिंग के समय बताया जाता है जब ऐसी स्थिति आती है तो क्या करे ।

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर –  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई के दिन मनाया जाता है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

उत्तर –  दोस्तो पत्थर चाहे किसी भी रंग का हो अगर उससे समुद्र में डालते है तो वो गिला होकर डूब जायेगा।

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?

उत्तर – दोस्तो ये भी एक ट्रिकी सवाल है क्योंकि जो दीवार पहले से बन चुकी है उससे भला क्यों दोबारा बनायेंगे।

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?

जवाब –  दोस्तों कुछ औरतें लोंग को लगती है और हम लोंग को खाते भी है इसलिये  इसका उत्तर लोंग है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *