लड़की से पूछा- ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात में लेना पसंद करते हैं ?, जानिए लड़की ने क्या दिया जवाब

दोस्तो हर साल  आईएएस की परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे हर साल लाखों अभियार्थी हिस्सा लेते है ।इस परीक्षा के आयोजन से हर वर्ष आयोजन किया जाता है जिससे अभियार्थी चयन होकर आईएएस ,आईपीएस और आईएफएस जैसी बड़ी पोस्ट पर जाते है। आईएएस की इस परीक्षा को भारत की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओ में से एक माना जाता है क्योंकि इस परीक्षा को निकाल पाना बहुत ही मुश्किल काम है । ये परीक्षा 3 चरणों मे आयोजित होती है जिनमे से दो चरण लिखित होते है तो वही आखिरी चरण में इंटरव्यू होता है जिसमें इतने ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है । आज हम आपके लिये कुछ ऐसे सवाल लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप आईएएस की परीक्षा देने के  खुद को तैयार कर सकते है।

 

1.सवाल :हिन्‍दी में पासवर्ड को क्या कहा जाता है?

जवाब : कूट 

 

2.सवाल :क्‍या बैंक को हिंदी में किसी और नाम से भी बुला सकते हैं?

जवाब :अधिकोष 

3.सवाल :जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्‍या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?

जवाब :दांत

 

4.सवाल :वर्ष और शनिवार में क्‍या कॉमन है, जो दोनों में सिर्फ एक ही बार आता है?

जवाब :व अक्षर

 

5.सवाल :किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो गर्म करने के बाद पिघलती नहीं और ना ही वाष्‍प बनती है, बल्‍क‍ि जम जाती है?

जवाब :अंडा कभी नही पिघलता ।

 

6.सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?

जवाब: रोगी वहीं

 

7.सवाल :अगर आठ लोग एक दिवार को दस दिन में बनाते है तो फिर चार लोग वही दिवार कितने समय में बना देंगे.

जवाब: बिल्कुल भी नहीं क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है।

8.सवाल :एक कच्चे अंडे को फर्श पर कैसे गिराया जाए की वह टूटे नहीं ?

जवाब: फर्श काफी मजबूत है इसलिए नहीं टूटेगा वो।

 

9.सवाल :जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कूद जाता है और मरता नहीं ऐसे कैसे ?

जवाब: क्योंकि हवाई जहाज  हवा में नहीं बल्कि रनवे में है ।

 

10.सवाल :आप दस रुपया में ऐसा क्या खरीदोगे जिससे की आपका पूरा कमरा भर जाये ?

जवाब:  अगरबत्ती 

 

11.सवाल :वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?

जवाब: सोने का काम ।

 

12.सवाल- कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहां पारित किया गया?

जवाब- सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वाधीनता के प्रस्ताव पारित किया था।

 

13.सवाल- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

जवाब- राखी एक महिला कभी भी अपने पति को नहीं पहना सकती है।

 

14.सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?

जवाब- नॉर्वे में आधी रात को सूरज निकलता है।

15 .सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?

जवाब: नींद एक ऐसी चीज है जिससे हर कोई लेना पसंद करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *