कभी 100 रु के लिए 6 महीने तक तरसे थे जीतेन्द्र, आज हैं 1500 करोड़ की संपत्ति के मालिक

दोस्तो अगर आप 70 से 80 की दशक की फिल्मो को देखने  में रुचि रखते है तो आप लोग जितेन्द्र को बहुत अच्छे से जानते होंगे । दोस्तो जितेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक है जो  कि काफी गरीब परिवार से संबंध रखते थे  लेकिन  इन्होंने अपने टेलेंट की दम पर जो मुकाम हासिल किया है उससे आज के समय मे अच्छे से अच्छे लोग हासिल नहीं कर पाते है । 

दोस्तो आज भी लोगो को जितेंद्र का डांस सबको याद है क्योंकि उनके अभिनय के साथ जो उनके डांस करना का तरीका आज भी लोगो को काफी पसंद आता है ।  ऐसा माना जाता है कि जितेन्द्र   के डांस की बराबरी आज तक कोई नही कर  पाया है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता जितेन्द्र का जन्म पंजाब के अमृतसर में  7 नवम्बर 1942 को हुआ था। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि जितेंद्र का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है। ऐसा बताया जाता है कि जब जितेन्द्र कॉलेज में थे तब उनके पिता का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया था जिस कारण  जितेंद्र ने घर की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी।जितेन्द्र उस समय अपने परिवार के जीवन निर्वहन की जिम्मेदारी निभाने के  साथ- साथ इस विचार पर भी थे कि कैसे वो फिल्मो में अपना कैरियर बनाये। ये एक ऐसा दौर था जहाँ काम मिलना बहुत मुश्किल था।

दोस्तो जितेंद्र ने फिल्मो में अपना कैरियर कैसे बनाया इस बारे एक बार अनु कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था। दोस्तो अनु कपूर ने बताया कि जितेंद्र के पिता फिल्मो जेवेलरी देने का काम  किया करते थे जिस कारण से उनकी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी जान पहचान थी।जितेन्द्र  अपने पिता के पहचान के डायरेक्टर वी शांताराम के पास काम मांगने के लिये गये। वी शांताराम ने शुरू मे तो काम देने से मना कर दिया लेकिन बाद में  उन्होंने जितेंद्र को खुद फ़ोन करके फ़िल्म सेहरा में उंन्हे साइड रोल दिया। उंन्हे स्टूडियो में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में नौकरी मिल गयी  जिसकी तनख्वाह मासिक 105 रुपये थी।

फ़िल्म सेहरा से जितेंद्र  को कुछ खास फायदा तो नहीं  हुआ लेकिन वी शांताराम जितेंद्र का टेलेंट पहचान गये  थे।वी शांताराम ने अपनी अगली फिल्म  गीत गाया पत्थरो में।जितेंद्र को लीड रोल करने का मौका दिया। दोस्तो आपकी जानकारी  के लिये बता दे कि जितेंद्र का नाम पहले  रवि कपूर था बाद  लेकिन इस फ़िल्म वी शांताराम ने उनका जितेंद्र रख दिया ।लेकिन शांताराम ने इस फ़िल्म में जितेंद्र के तनख्वाह कम कर दी थी , वी शांताराम ने इस फ़िल्म जितेन्द्र की  तनख्वाह 100 रुपये कर दी ऊपर से उंन्हे 6 माह तक  तनख्वाह दी  भी नही।

लेकिन ये फ़िल्म जितेन्द्र के लिये  काफी फायदेमंद साबित हुई क्योंकि इस फ़िल्म को करने बाद जितेंद्र  को कई सारे फिल्मों के ऊपर आये है जिसपे जितेंद्र ने अभिनय किया और ये फिल्में सुपरहिट साबित हुई। जितेंद्र ने 1974 में शोभा कपूर से शादी कर  ली थी जिसके बाद दोनो की दो संताने हुई  जिनका नाम एकता कपूर  और तुषार कपूर है । 

दोस्तो अगर हम जितेंद्र की संपत्ति की बात करे तो जीतेंद्र के पास लगभग  1500 करोड़ की संपति है । जितेंद्र के पास तीन प्रोडक्शन हाउस है  इसके अलावा जितेंद्र के पास कई सारे  अपार्टमेंट्स  है जिनकी कीमत करोड़ो में है और उनके कई बड़े बंगले जो कि अरबों में है । दोस्तो इन सब के अलावा जितेंद्र को  गाड़ियों  का भी काफी शौक है , आपकी जानकारी के लिये बता दोस्तो की जितेंद की  पास  ऑडी ए 8 है  जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है ।

दोस्तो जितेंद्र की कमाई का असल में उनकी बेटी एकता कपूर के कारण हो रही है । दरअसल दोस्तो जितेंद्र की बेटी एकता कपूर के टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर   है जो कि अपने पिता के पैसो को टीवी सीरियल में इन्वेस्ट करती है। जितेंद्र इस तरीके से हर साल 100 से 200 करोड़  रुपये आराम से कमा लेते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *