दोस्तो जैसे कि आप सबको पता है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रिश्ता आज के समय में पूरी दुनिया से छुपा नहीं है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे को डेट करते हुये बहुत कम समय ही शादी कर ली है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैन्स का भी काफी प्यार मिल रहा है। इन दोनों का रिश्ता जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे- वैसे काफी मजबूत होते जा रहा है। दोनो ही सोशल मीडिया में आये दिन अपनी कपल फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर करते रहते है।
दोस्तो हाल ही कॉफी विथ करण शो का सातवां सींजन शुरू हुआ है जिसमे एक एपिसोड में ईशान खट्टर , सिद्धांत चतुर्वेदी और कैटरीना कैफ भी आई हुई थी। इस एपिसोड में करण जौहर ने तीनो से काफी सवाल पूछे जिनमे से ज़्यादातर उनकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ से जुड़ा हुआ था। इस एपिसोड में कैटरीना कैफ ने अपनी लव लाइफ के राज खोलते हुये कई सारी बाते बताई की वो विक्की कौशल से कैसे मिली ,फिर कैटरीना कैफ शादी के लिये कैसे मान गयीं । इन सभी बातों को कैटरीना कैफ ने इस एपिसोड में बताया है।
विक्की कौशल से शादी के लिये कैसे राजी हुई कैटरीना कैफ – दोस्तो इस एपिसोड में कैटरीना कैफ ने बताया कि वो शादी के लिये कैसे राज़ी हुई । कैटरीना कैफ ने बताया कि जब वो विक्की कौशल के रिलेशनशिप में आई तो बहुत पाबंदियां थी । मैंने विक्की कौशल के अंदर एक बात देखी की वो अपनी परिवार में माता-पिता की काफी केअर करते है जो की काफी अच्छी बात है।जब मुझे लगा कि विक्की कौशल अभी अपने परिवार के लिये इतनी फिकर करते है तो जब उनके साथ मेरा रिश्ता बंध जायेगा तो हमारी वो कितनी फिकर ना करेंगे। मेरे लिये ये मेरा पहला रिश्ता नहीं था जिस कारण से मुझे इस बात का अहसास हो गया था की विक्की कौशल से बेहतर जीवनसाथी मिलना मुश्किल है।
2021 में की थी शादी – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 के दिसंबर में शादी की थी । ये शादी राजस्थान में हुई थी जिसमे सिर्फ करीबी लोग आये थे। आपकी जानकारी के लिये बता दे की ये शादी से पहले किसी को भी जानकारी नहीं थी कि दोनो रेलशनशिप में है ।