दोस्तो अगर आप भोजपुरी इंडस्ट्री को देखने मे रुचि रखते है तो शायद ही ऐसा हो कि आप खेसरी लाल यादव को ना जानते हो ऐसा हो नहीं सकता है क्योंकि खेसरी लाल यादव एक ऐसे भोजपुरी एक्टर है जो कि हाल ही में भोजपुरी जे सुपरहिट हीरो में से एक मे गिना जाने लगा है ।
दोस्तो खेसरी लाल यादव ने अब तक कई सारे सुपरहिट फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री को दी है जिस कारण से पूरे भोजपुरी फैंस में उनकी बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग हो चुकी है लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि खेसरी लाल यादव को इस मुकाम तक पहुँचने के लिये कितनी मेहनत करनी पड़ी है , अगर नही तो दोस्तो आज हम आपको खेसरी लाल यादव के जीवन से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे है ।
दरसअल दोस्तो खेसरी लाल यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा था जब उनके पास एक साईकल तक खरीदने के पैसे नहीं थे, खेसरी लाल यादव ने आगे बताया कि वो बचपन से बहुत गरीब थे यहाँ तक कि उनकी शादी भी जल्द कर दी गयी थी जिस कारण उंन्होने और उनकी पत्नी ने काफी कष्ट झेला है। खेसरी लाल यादव ने बताया कि एक समय ऐसा था जब वो और उनकी पत्नी ने लिट्टी चोखा बनाकर बेचने का काम किया था लेकिन इससे भी उंन्हे ज़्यादा आमदनी नहीं हो पा रही थी लेकिन उन्होंने ने हार नहीं मानी ।

खेसरी लाल यादव ने अपनी पत्नी के बारे बताते हुई उनकी आंखों में आंसू आ गए , उंन्होने बताया कि उनका साथ उस मुश्किल वक़्त पर उनकी पत्नी ने बहुत दिया क्योंकि उनकी पत्नी को एक को एक ही साड़ी पहने हुये महीनों गुजर जाते थे लेकिन उनकी पत्नी कभी भी जिद साड़ी की जिद नहीं करती थी।
दोस्तो खेसरी लाल यादव ने बताया कि उनका मन फिल्मो में एक्टिंग करने खूब करता था यहाँ तक कि जब खेसरी लाल यादव की जॉब बीसीएएफ पर लग गयी थी तो वो अपनी जॉब छोड़कर दिल्ली चले गए थे जिसके बाद उनका पहला एल्बम लांच जो कि सुपरहिट साबित हुआ।
इस एल्बम की सफलता के बाद खेसरी लाल यादव के कदम नही रुके जिस कारण से 2012 में उनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म सजान चले ससुराल रिलीज हुई जो कि सुपरहिट साबित हुई।दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि खेसरी लाल यादव अब भोजपुरी के टॉप एक्टर में गिने जाते है क्योंकि उनकी कुल संपत्ति 10 से 15 करोड़ रुपये है और वो एक फ़िल्म में अभिनय करने का 70 से 80 लाख रुपये चार्ज करते है