कियारा आडवाणी ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स, करण ने पूछा- तुमने किसी के साथ S@X किया है ?

दोस्तो आज के समय मे बहुत कम ही लोग है जो कि कियारा आडवाणी को ना जानते हो , कियारा आडवाणी आज के समय  में उनकी हिंदी फिल्म जगत में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है  क्योंकि कियारा आडवाणी ने काफी कम समय  कई सारे हिट फिल्में की है जिनके चलते उनका काफी नाम हो चुका है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि कियारा आडवाणी ने अब कबीर सिंह, गुड न्यूज और शमशेरा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से जो छाप छोड़ी है  वो किसी से भी छुपी नहीं  है।

 दोस्तो कियारा आडवाणी फिरसे अपनी एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म लेकर आ रही है ।दरअसल दोस्तो कियारा आडवाणी अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नयी फ़िल्म शेरशाह में नज़र आने वाली है । ये फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है जिसके चलते कियारा आडवाणी  अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिये दिन रात  अलग – अलग टीवी शो में जा रही है ।

शेरशाह के प्रोमोशन के लिये कियारा आडवाणी ने कॉफी विथ कारण शो में  पहुंच गयी जहाँ  उंन्होने अपने कई राज खोले है जिसको लेकर वो काफी चर्चा में आ गयी है।दरअसल दोस्तो करण जौहर ने अपने के शो के 7 वें सींजन के 8 वें एपिसोड में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर को इनवाइट किया  है।

 कियारा इस शो में शाहिद कपूर के साथ पहुंची थी  जहाँ कारण जौहर ने उनसे कई सारे सवाल पूछे जिनके जवाब देने पर उंन्हे   काफी शर्म भी महसूस करते  है। दोस्तो दरअसल  करण जौहर ने  इस शो पर कियारा आडवाणी से पूछा कि आप   बेड पर कैसा रोलप्ले करना पसंद करती है ?  फिर पूछा कि क्या आपने अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं किया है ?  इन सवालों को जवाब  देते हुई कियारा ने कहा कि  ये शो उनकी मम्मी भी देखेगी ।  

इसके जवाब में  करण जौहर ने दूसरा सवाल पूछा कि क्या आपकी मां को लगता  है कि आप वर्जिन है? इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि उन्हें पता है कि वो वर्जिन है। 

 इसके बाद कारण जौहर ने पूछा कि क्या सिद्धार्थ  के रिलेशनशिप में है या नहीं ?  तो इसके जवाब में कियारा ने कहा कि  वो ना तो हां कह रही है और ना ही मना कर रही है। 

 इसके बाद करण जौहर ने एक और सवाल पूछा की क्या आप दोनो ( सिद्धार्थ और कियारा ) क्लोज फ़्रेंड है या नहीं ? इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि वो दोनों क्लोज फ़्रेंड से ज़्यादा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *