दोस्तो आप सभी हेमा मालिनी को बहुत अच्छे से जानते होंगे लेकिन अगर आप हेमा मालिनी को नही जानते है तो हम आपकी जानकारी के लिये बता दे की हेमा मालिनी 80 की दशक की एक सुपरस्टार हीरोइन थी। हेमा मालिनी को आज भी पूरे बॉलीवुड की इंडस्ट्री ड्रीम गर्ल के नाम से जानती है लेकिन दोस्तो इस ड्रीम गर्ल का दिख अपने साथी अभिनेता धर्मेन्द्र पर आ गया । धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक ऎसी जोड़ी थी जिससे उनके फैंस हर फिल्म में उंन्हे देखना पसंद करते थे जिस वजह दोनो के बीच प्यार गहरा होता चला गया।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी कर ली थी लेकिन ये जानकार हैरानी होगी कि दोनो ने शादी मुस्लिम धर्म अपना कर की थीं। दोस्तो इसकी वजह ये थी कि धर्मेन्द्र पहले से ही शादीशुदा था , उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है ।
धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर 4 बच्चो की माता – पिता भी थे फिर भी हेमा मालिनी ने उनसे शादी कर ली क्योंकि वो धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती थी वही प्रकाश कौर भी धर्मेन्द्र से काफी प्यार करती थी इसलिए उन्होंने ने कभी भी धर्मेन्द्र को तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी धर्मेन्द्र के बच्चो की सौतेली मां बन गयी लेकिन हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र के बच्चों के बीच जो रिश्ते है उससे देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता है कि दोनो सौतेले मां बेटे है ।
दोस्तो असल मे 2017 के एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र के बड़े बेटे सन्नी देओल के साथ उनके साथ कैसे सम्बंध है इस बारे में खुलासा किया। दोस्तो हेमा मालिनी ने बताया कि सन्नी देओल अपने पिता की हर बात मानते है। हेमा मालिनी ने आगे बताया की जब एक बार उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमे बहुत चोट आई थी तब सन्नी देओल ने उनका पुरा ख्याल रखा था।
हेमा मालिनी ने इस इंटरव्यू में हेमा आगे बताया कि उंन्हे धर्मेंद्र से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था । फिर दोनो की बीच कब नजदीकियां बढ़ गयी दोनो को पता ही नहीं चला। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ जितना समय बिताते है उतना ही समय वो अपनी पहली पत्नी प्रकाश के साथ भी बिताते है बल्कि उनके साथ और बच्चो के साथ वेक्शन पर भी जाते है।