जानिए दुर्लभ नोट और सिक्के को बेचने का सही तरीका, और कितनी होती है कीमत

दोस्तो आज के समय के पुराने सिक्के किसी खजाने से कम नहीं है  क्योंकि पुराने समय मे लोग शुद्ध सोने और चांदी के सिक्के बनाया करते थे। दोस्तो आज के समय एक ट्रेन्ड चल  चुका है कि लोग पुराने मुद्रा कॉलेक्शन  अपने पास रखतें है।लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है की अगर आपके पास पुरानी मुद्रा का कॉलेक्शन है तो घर मे बैठे कई लाख रुपयों के मालिक है । 

दोस्तो आज के समय मे  महगांई कही ज़्यादा बढ़ चुकी है जिस कारण से लोगो के पास  हमेशा पैसा की किल्लत रहती है । इस पैसे की कमी को दूर करने के लिये लोग रोज कोई ना कोई ऐसी तरकीब निकालते रहते है जिस कारण  उंन्हे पैसे की किल्लत ना हो । आज  के समय के बहुत से लोग  के पास  ऐसे एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम  है   जिनकी मदद से वो इस महंगाई के दौर पर भी  पैसे की कमी से परेशान नहीं हो रहे है । ऐसे में अगर आपके पास एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम नही है तो  आज हम आपको एक ऐसे व्यापार के बारे में बतायेंगे  जिससे आपके पास भी एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम हो जाये। 

दोस्तो इस व्यापार को शुरू करने के लिये आपके पास पुराने सिक्के और पुराने नोट होना आवश्यक है क्योंकि इसकी डिमांड बहुत कम समय मे कही ज़्यादा बढ़ चुकी है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे  इसकी डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अगर आप अपने नोटो या सिक्के के कॉलेक्शन को बेचना चाहते है तो उन्हें घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

 

दोस्तो चलिये जानते है कि आप के पास किन नोटो का कॉलेक्शन हो तो वो आसानी से बिक जायेगा ।

 

  • 19 वीं सदी के सिक्के
  • 20 वीं सदी के सिक्के
  • 10 पैसे का सिक्का
  • 20 पैसे का सिक्का
  • 25 पैसे का सिक्का
  • 50 पैसे का सिक्का
  • ₹1 का सिक्का
  • ₹2 का सिक्का
  • ₹5 का सिक्का
  • ₹10 का नोट

 

किन नोटो और मुद्रा में कितने रुपये मिलेंगे-

 

  • अगर आपके पास प्राचीन समय के नोट का कॉलेक्शन है तो उसकी कीमत 10 करोड़ रुपये होती है।
  • 18वीं सदी के सिक्के की कीमत न्यूनतम कीमत एक करोड़ रुपए है
  • ब्रिटिश शासन का ₹1 का सिक्का करीब दस करोड़ रुपए में बिका है
  • 19वीं सदी के 10 पैसे के लिए आपको लगभग 20 लाख रुपए
  • 19 वी सदी का 25 पैसा आपको लगभग 10लाख रुपए दिला सकता है
  • 19 वी सदी का 50 पैसे से आप लगभग ₹5 लाख रुपये है
  • ₹1 और ₹2 की कीमत से आप लगभग ₹ 5 लाख रुपये कमा सकते है
  • 786 सीरियल नंबर के नोट की कीमत 1 लाख रुपये होती है।

 

अपने नोटो और सिक्के के कॉलेक्शन को कहाँ और कैसे बेचे – दोस्तो अगर आप अपने नोटो और सिक्को के कॉलेक्शन को बेचना चाहते है तो आपको  ebay और coinbazaar.com में आसानी से बेच सकते है। इन वेबसाइट पर  कैसे आप अपने कोइन्स का कॉलेक्शन बेच सकते है चलिये जानते है।

  •  सबसे पहले आपको अपना एकाउंट  वेबसाइट  पर बनाना पड़ेगा ।
  • जब आपका एकाउंट बन जाये तो आपको पुराने नोटो के कॉलेक्शन की फ़ोटो लेकर वेबसाइट पर अपलोड  कर देना है । 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल भी डाल देना है याकि जिनको आपके कॉलेक्शन में रुचि हो तो आपसे संपर्क करके खरीद ले ।
  •  अब जब आप सारी डिटेल्स डाल देंगे तो लोग आपसे आपका कॉलेक्शन लेने के लिये संपर्क करने लगेंगे।

 

विशेष जानकारी – आप किसी भी नोट या मुद्रा को बेचने से पूर्व आरबीआई की गाइडलाइंस को जरूर पढ़ ले ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *