प्रकाश राज के बॉलीवुड करियर पर नजर डाले तो इन्होंने ‘सिंघम’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’, ‘पुलिसगिरी’ और ‘दबंग 2’ जैसी हिट मूवीज में दमदार विलेन की भूमिका निभाई है. इनके बोलने के अंदाज़ पर फैन्स अपनी जान छिडकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रकाश राज ने साल 2009 में सलमान खान की सुपरहिट मूवी ‘वांटेड’ के द्वारा बॉलीवुड में अपना सफल डेब्यू किया था. तब इन्होंने बॉलीवुड ने अपनी पहचान बना ली थी.
गौरतलब है कि मोस्ट सक्सेसफुल बनने के बावजूद भी किसी अभिनेता की जिंदगी परफेक्ट नहीं होती. हर किसी की लाइफ में कुछ न कुछ उतराव-चढाव आते ही रहते हैं. ठीक वैसे ही अपनी पहचान को अलग शिखर पर पहुंचाने के बाद भी प्रकाश राज की पर्सनल लाइफ काफी चुनौतीपूर्ण रही है. दरअसल साल 1994 में प्रकाश राज ने तमिल की अभिनेत्री ललिता कुमारी के साथ विवाह किया था. इन दोनो के इस शादी से तीन बच्चे हुए. जिसमे दो बेटियां मेघा और पूजा के साथ एक बेटा सिद्धू भी शामिल है.
इनकी शादीशुदा लाइफ में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी साल 2004 में जब सिद्धू महज 5 साल का था तो उसका निधन हो गया. बेटे के निधन के बाद राज एकदम टूट से गए जिसके कारण इनके और इनकी पत्नी के रिश्ते में बदलाव आने लगे. जैसे-तैसे समय बीतता गया इन दोनो के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई. इसके बाद प्रकाश और ललिता ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत प्रयास किया लेकिन 2009 में दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.
पहली पत्नी से तलाक के बाद प्रकाश ने लगभग 2010 में पोनी वर्मा से दूसरी शादी कर ली. इस शादी की ख़ास बात यह भी है कि पोनी वर्मा फिल्म इंडस्ट्री में एक कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान रखती है. वहीँ अगर इन दोनो की उम्र की बात की जाए तो दोनो की उमर में करीब 12 साल का अंतर है. जी हाँ, पोनी वर्मा प्रकाश राज से 12 साल छोटी है. अब इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वेदान्त है. अपनी नई फैमली के साथ प्रकाश राज एक परफेक्ट लाइफ गुज़ार रहे हैं.