दोस्तो आप सभी को 70 की दसक की राखी याद हो होगी जिनकी सुन्दरता को लेकर एक समय पागल थे । राखी एक समय की मशहूर कलाकार में से एक रही है क्योंकि उनकी अदाकारी के कारण कि फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है। गोरी रंगत, गोल चेहरा और झील जैसी गहरी आंखों वाली राखी के एक समय इतने दीवाने थे कि अगर वो किसी फिल्म में काम कर रही है तो ये डायरेक्टर मान कर चलते थे कि ये फ़िल्म सुपरहिट साबित होगी ।
राखी की सबसे खास बात ये है कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था उसी दिन भारत को आज़ादी मिली थी। आपकी जानकारी के लिये बता दे की राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को राना घाट बंगाल में हुआ था। राखी जब 20 वर्ष की थी तभी उन्होने फिल्मी जगत में अभिनय की शुरुआत कर दी थी । राखी ने अपनी पहली फ़िल्म जय श्री प्रोडक्शन की जीवन मृत्यु से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी , राखी की ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसके बाद उनके पास फिल्मो की कोई कमी नहीं थी।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि राखी ने फिल्मी जगत में हर प्रकार के रोल किये है जिस कारण उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके है। लेकिन राखी ने अब फिल्मी जगत से दूरी बना ली है क्योंकि अब वो 75 साल की हो चुकी है । अब राखी फ़िल्म करने की जगह अब अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने फॉर्म हॉउस में गुजारती है।
दोस्तो आपको जानकारी के लिये बता दे कि राखी का फार्म हाउस पनवेल में है जहाँ वो मुंबई से दूर रहकर प्रकृति के बीच अपना जीवनयापन कर रही है। राखी ने अपने फार्म हाउस में कई प्रकार के जानवर पाले हुये है और कई प्रकार की सब्जियों को उगाती है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि राखी अपनी बेटी मेघना गुलजार के साथ अपने फार्महाउस में रहती है ।
राखी की बेटी मेघना गुलजार बताती है कि उनकी माँ को फार्महाउस में रहकर खेती करना ज्यादा पसंद करती है।मेघना ने आगे बताया कि उनकी माँ राखी को मुंबई के शोर शराबा और प्रदूषण रहित के कारण उन्होंने अपने फार्म हाउस में शिफ्ट होने का निर्णय लिया। राखी ने अपनी आखिरी फ़िल्म क्लासमेट 2009 में की थी जिसके बाद से उंन्होने फिल्मो से पूरी तरह से दूरी बना ली है लेकिन राखी आज भी अवार्ड शोज और पब्लिक इवेंट में पार्टिसिपेट करती है।