चमत्कार :- 74 वर्षीय बजुर्ग महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म , 50 साल से मां बनने के लिए परेशान थी महिला

दोस्तो आप रोज देश  दुनिया  में कई तरह की घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा जिनको सुनकर आपको आश्चर्य हुआ होगा। रोजाना पूरी दुनिया मे कई तरह की घटनाएं होती है जो कि  हर किसी को हैरान कर देती है । ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम बात  करने जा रहे है जो कि हैदराबाद में घटी है। दरअसल दोस्तो  हैदराबाद में  आंध्रप्रदेश की रहने वाली महिला जो कि लगभग 50 साल से मां बनने के लिए परेशान थी उसने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया जिसके  बाद से वो काफी चर्चा में आ चुकी है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी इस महिला की उम्र 74 साल है जब उसस्ने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है । 

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद से डॉक्टर इससे एक विश्व रिकॉर्ड मान रहे है तो वही कुछ लोग इससे एक चमत्कार मानकर चल  रहे है । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि हैदराबाद की रहने वाली इस महिला का नाम मंगायम्मा और उनके पति का नाम वाई राजा राव है । दोनो ही करीब 54 साल से वैवाहिक बन्धन में बंधे है लेकिन उंन्होने अब तक किसी भी संतान का मुख नहीं देखा था लेकिन दोनो आईवीएफ के मदद से जुड़वां बच्चों के माता पिता बन गये। 

दोस्तो जब हमने महिला के  पति वाई राजा राव से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की शादी 1962 में हुई थी तब से लेकर हमे आज तक कोई संतान नहीं हुई थी जिस कारण से हमने बच्चे की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जब हमारे पड़ोसी ने आईवीएफ के मदद से 55 वर्ष की आयु में पिता बना तो हमारी उम्मीद जग गयी । वाई राजा राव बताते है कि आईवीएफ की मदद से हमने भी पत्नी का गर्भधारण करवाया जिसके बाद  उनकी पत्नी एक साथ जुड़वा बच्चों की मां बन गयी।

इस केस को लीड कर रहे है डॉक्टर उमाशंकर ने बताया कि वो ये एक तरह से वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले 70 साल की दलजीत कौर नाम की महिला ने आईवीएफ  के जरिए जन्म दिया था।  दलजीत से पहले ये  रिकॉर्ड स्पेन के  महिला के नाम महिला के नाम था । जब डॉक्टर उमाशंकर से  मंगायम्मा के बारे में पूछा गया तो उंन्होने बताया की वो बिल्कुल ठीक है लेकिन उन्हें अभी 4 डॉक्टरों की जांच टीम के  नज़र में रखा गया है। वही बच्चे पूरी यरह से स्वस्थ है  उंन्हे किसी भी का कोई भी खतरा नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *