दोस्तो अगर आप टीवी रोज सीरियल देखते है तो आप अनुपमा सीरियल के बारे में जानते होंगे । अनुपमा सीरियल वर्तमान समय मे सभी लोगो को पसंद आ रहा है , दोस्तो अनुपमा सीरियल ने बहुत ही कम समय मे लोगो के दिल पर अपनी एक अलग जगह बना ली है । दोस्तो अनुपमा वर्तमान समय मे रेटिंग सबसे हाई चल रही है , अनुपमा ने 12 साल से टॉप पर रहे तारक मेहता को भी पीछे छोड़ दिया।
अनुपमा सीरियल के सभी कलाकारों की अभिनय की तारीफ हर कोई कर रहा है क्योंकि सभी कलाकारों ने अपना रोल इतने अच्छे से निभाया है कि लगता ही नही है कि ये एक सीरियल है बल्कि लगता है कि जैसे असल जिंदगी में हो रहा है।
दोस्तो अनुपमा सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली के साथ – साथ सीरियल की विलेन काव्य की रोल करने मदालसा शर्मा को भी काफी पसंद किया जा रहा है ।दोस्तो अनुपमा सीरियल में मदालसा शर्मा ने जो अभिनय किया है उसकी काफी तारीफ की जा रही है। दोस्तो मदालसा शर्मा ने काव्य के रूप में जो चालबाजी करके अनुपमा को परेशान की है वो लोगो काफी पसंद आया है ।
दोस्तो लेकिन क्या आपको पता है कि काव्य का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा मशहूर अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू है । जी हां दोस्तो ये बात बहुत कम लोगो को पता है की मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बड़े बेटे महाक्षय के पत्नी है ।मदालसा शर्मा ने असल मे महाक्षय से लव मैरिज की है , असल मे दोस्तो दोनो की मुलाकात माँ डेविड के एक फ़िल्म शूट में हुई थी जिसके बाद महाक्षय और मदालसा शर्मा की मुलाकात होने लगी जो कि कब प्यार में बदल गयी पता ही नही चला।
महाक्षय ने सबसे पहले अपने प्यार का इजहार मदालसा से किया जिससे मदालसा ने स्वीकार कर लिया लेकिन अभी भी दिक्कत थी । घर के बड़ो को कैसे बताये अपने प्यार के बारे में कैसे बताये , इसकी शुरुआत महाक्षय ने की । महाक्षय ने अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती को इस बारे में बताया जिसपे मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ी सहजता से इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया जिसके मदालसा के माता – पिता से बात की गई जिससे उन्होंने ने भी बडी सहजता से स्वीकार कर लिया ।
दोस्तो महाक्षय और मदालसा की शादी में बहुत खर्चा हुआ , शादी में आये हुये मेहमानों को बहुत ही अच्छे से स्वागत किया गया। यही नही दोस्तो इस शादी में दोनो की बॉन्डिंग में इनके फैंस को काफी पसंद आयी । दोस्तो दोनो शादी के बंधन में 2018 में बंध गए।