मां ने कोख में मारना चाहा, अपनों ने नहीं दिया साथ: फर्श से अर्श तक के सफर की कहनी है भारती सिंह

 दोस्तो कॉमेडी का किंग आप सबको पता है कपिल शर्मा को कहा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कॉमेडी की क्वीन किसको कहा जाता है  अगर दोस्तो आपको नहीं पता  तो हम बता देते है कि कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह को कहा जाता है जो  क्योंकि जितना नाम भारती  सिंह ने कमाया है उतना नाम किसी भी महिला कॉमेडियन ने कमाया है  । 

दोस्तो भारती सिंह ने रियलिटी शो या फिर कॉमेडी शो हर जगह अपनी कॉमेडी से लोगो का दिल जीता है लेकिन दोस्तो  क्या आपको पता  है  की जब भारती सिंह पेट मे थी उनकी मां उन्हें मार देना चाहती थी। दोस्तो भारती सिंह जी मुकाम में पहुचीं है उस मुकाम तक पहुँच पाना कोई छोटी मोटी बात नही है लेकिन इस मुकाम तक पहुँचने तक के लिये उन्होंने दिन रात मेहनत की है  वो शायद ही कोई समझ पाये । 

खैर भारती सिंह हर साल अपना  जन्मदिन 3 जुलाई को मानती है । दोस्तो   आज हम आपको  भारती सिंह के जीवन से  जुड़ी  कुछ ऐसी बाते बतायेंगे जिन्हें सुनने के बाद आपके मन मे भी  भारती सिंह के लिये रेस्पेक्ट बढ़ जायेगी। 

असल में दोस्तों भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो अपनी मां की पेट पर थी  तो भारती सिंह  की माँ उन्हें मारने का बहुत प्रयास की लेकिन भगवान ने उन्हें हर बार बचा लिया। भारती सिंह ने ये भी बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनकी माँ ने उन्हें बहुत प्यार से पाला पोसा और बढ़ा किया । भारती सिंह ने बताया कि जब वो 2 साल की थी तो उनके सर से पिता का साया उठ गया जिसके बाद पूरे घर की जिम्मेदारी भारती की माँ के ऊपर आ गई।

भारती सिंह ने बताया कि उनकी मां ने बच्चो के लिये एक फैक्ट्री पर जॉब करने लगी। भारती ने बताया कि उन्होंने एनसीसी कैप्म जॉइन कर लिया ताकि  उन्हें भारपेट खाना मिल सके । भारती सिंह रोजाना सुबह 5 बजे कॉलेज जाया करती थी ताकि उनके 5 रुपये का कूपन मिल सके, भारती सिंह इन सभी कूपन को इकठ्ठा करके  खूब सारे फल घर ले आया करती थी।

भारती सिंह ने बताया की वो अमृतसर के थियेटर पर काम करना शुरु कर दी थी जिसके एक शो में कपिल शर्मा आ पहुँचे । कपिल शर्मा उस समय तक काफी फेमस हो चुके थे लेकिन फिर भी कपिल शर्मा ने भारती सिंह को कॉमेडी सर्कस में आने का आफर दिया फिर क्या हुआ वो सबको पता है।

भारती सिंह ने ये भी बताया कि जब मुम्बई आने वाली थी तो आस पड़ोस के लोगो ने उनकी माँ को बहुत बोला कि अगर भारती मुम्बई चली जाएंगी तो इसकी शादी ना होगी लेकिन भारती की मां ने किसी की नहीं सुनी और अपनी बेटी को सपना पूरा करने के लिये मुम्बई भेज दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *