कभी ऑटो का कराया चुकाने के नहीं थे पैसे, आज करोड़ों के मालिक बन गए राजपाल यादव, एक बार जा चुके हैं जेल

दोस्तो आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो कि राजपाल यादव को ना जानता हो । राजपाल यादव ने कई  फिल्मे की है जिनमे उंन्होने अपने हँसमुख किरदार से सबका दिल जीत लिया  है। राजपाल यादव के अभिनय के कारण उनके फैंस उनकी काफी रेस्पेक्ट करते है ।

दोस्तो आपकी जानकारी के  लिये बता दे कि राजपाल यादव उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने  वाले है , इनके जन्म 16 मार्च 1971 में हुआ था। दोस्तो आज हम राजपाल यादव के फैंस के लिये  उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें लेकर आये है जिन्हें जानने के बाद  आप भी  हैरान हो जायेंगे।

 डीडी नेशनल टीवी चैनल से की थी शुरुआत –  दोस्तो राजपाल यादव ने डीडी नेशनल  के  मुंगरी लाल के भाई नोरंगी लाल  में नज़र आये थे ।  इस सीरियल में काम करने के बाद राजपाल यादव ने 1999  में रिलीज हुई फ़िल्म दिल क्या करे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली जिसकी बाद जंगल’, ‘कंपनी’, ‘कम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप चुपके’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम करके लोगो को हंसाने का काम किया। राजपाल यादव ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया , उंन्होने अपने पूरे फ़िल्मी कैरियर में 100 से ज़्यादा फिल्मे की है।

राजपाल यादव की लव स्टोरी  भी है गजब – दोस्तो अगर हम राजपाल की  लव स्टोरी की बात करे तो वो काफी अलग है। दरअसल दोस्तो राजपाल यादव एक फ़िल्म की शूटिंग के लिये कनाडा गये थे। कनाडा में राजपाल यादव का दोस्तो प्रवीण डबास रहता  हैं जहां उसने राजपाल यादव की मुलाकात राधा से करवायी। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये राधा उनकी दूसरी पत्नी है , राजपाल  यादव की पहली पत्नी करुणा बेटी को जन्म देते समय खत्म हो गयी थी। 

ऑटो के किराये के देने के नही थे पैसे –  दोस्तो एक समय ऐसा था जब राजपाल यादव के पास ऑटो  का किराया देने के  पैसे नहीं थे लेकिन आज के समय  राजपाल यादव के पास गाड़ियों का एक बहुत बड़ा कलैक्शन  है । राजपाल यादव के पास बीएमडब्ल्यू और हौंडा  होकार्ड की सभी गाड़ियों है , इनकी कीमत  करोड़ों में मानी जा रही है ।

मुंबई  में  है एक से बढ़कर एक आलीशान  फ्लैट –   दोस्तो राजपाल यादव उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से  आते है जो कि काफी पिछड़ा इलाका है लेकिन राजपाल यादव ने दिन रात मेहनत करके  अपने लिये एक आलीशान बंगला बना लिया है।  इसके अलावा राजपाल यादव  के मुम्बई में भी  एक आलीशान फ्लैट है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये मानी जा रही है । राजपाल यादव ने रियल स्टेट प्रॉपर्टी पर भी काफी पैसा निवेश किया है। 

करोड़ों में लेते है फीस – दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  राजपाल यादव के पास काफी पैसा है । राजपाल यादव अपनी हर एक फ़िल्म का 1 से 2 करोड़ रुपये  तक पैसा लेते है ।फिल्मो के अलावा राजपाल यादव ब्रांड एंडोर्समेंट  के लिये भी 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते है ।

विवादों में भी रहे है राजपाल यादव – दरअसल दोस्तो राजपाल यादव का विवादों से भी काफी  नाता रहा है , एक बार राजपाल यादव 5 करोड़ रुपये बैंक के  नहीं चुका  पाये थे  जिसके बाद उन्हें 13 दिन की जेल भी हुई थी क्योंकि उंन्होने कोर्ट में झूठा हलफनामा दायर किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *