दोस्तो आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उर्वसी रौतेला का ना जानता हो। उर्वसी रौतेला ने फिल्मो में बोल्ड और हॉट अदाओं से फैंस के दिलो में जगह बनाई है वो सभी जानते है। उर्वसी रौतेला के बहुत ज़्यादा फैन्स है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उर्वसी रौतेला भी अपने फैंस को निराश नहीं करती है बल्कि हमेशा अपने फैंस के लिये कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है । दोस्तो इस समय उर्वसी रौतेला अपने निजी मामलों को लेकर काफी सुर्खियो में है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वसी रौतेला दिल एक समय 2 बीवी और 4 बच्चों के लिये धड़कता था।
दरअसल दोस्तो उर्वसी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जहां उनसे कई सारे सवाल पूछे जा रहे थे। दरअसल दोस्तो उर्वसी रौतेला अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है जिस कारण से वो आये दिन कोई ना कोई फोटोज डालती रहती है जिनमे से कुछ फोटोज वायरल हो जाती है , उन्ही मे से उनकी एक फोटो बहुत वायरल हो रही थी जिसमे वो एक इजिप्ट के सिंगर के साथ खड़ी हुई थी।
इन फ़ोटो के सोशल मीडिया में शेयर होते है लोगो ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि उर्वसी रौतेला इजिप्ट के सिंगर को डेट कर रही है। इस बात को लेकर कभी उर्वसी रौतेला ने कोई भी बयान नहीं दिया था लेकिन हाल ही में हुई इंटरव्यू में उंन्होने इस सवाल का जवाब दिया है ।
दरअसल जब इंटरवयू में उनसे पूछा गया कि वो इजिप्ट के सिंगर को डेट कर रही थी? तो इसके जवाब में उर्वसी रौतेला ने कहा कि हाँ वो डेट कर रही थी पर उंन्हे पता है को उस सिंगर की दो पत्नी और 4 बच्चे है। में कभी भी ऐसे रिश्ते में नहीं बंधना नहीं चाहती हूं जहाँ उंन्हे अपनो से दूर रहना पड़े या मुझे अपनो से दूर रहना पड़े।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि उर्वसी रौतेला का नाम इस समय ऋषभ पंत के साथ काफी जुड़ा हुआ है लेकिन किसी विवाद के बाद दोनो अलग हो गये है लेकिन आज भी दोनो के बीच सोशल मीडिया में नोकझोंक होती रहती है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि उर्वसी रौतेला आने वाले समय मे द लीजेंड और इंस्पेक्टर अभिनास में नज़र आने वाली है तो वही साऊथ इंडिया फ़िल्म ब्लैक रोज में भी नज़र आने वाली है।