Advertisements

कभी डायरेक्टर ने बच्चा बोलकर कर दिया था रिजेक्ट, जाने बालवीर बनने तक का सफर


सबसे पहले तो आप यह जान ले की बच्चो को बचाने वाला यानी की बालवीर जिनका असली नाम देव जोशी है. जो मुख्य रूप से गुजरात के रहने वाले है. खास बात यह है की बालवीर टेलीविजन शो एक समय में खूब चला था. हालांकि अभी भी इसके चाहने वाले कम नही हुए है.

अब आप यह भी जान ले की देव जोशी को टेलीविजन शो बालवीर से इन्हें बहुत ही जायदा लोकप्रियता मिली. बताया तो यह भी जा रहा है की देव जोशी के कारण ही टेलीविजन शो बालवीर इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई. अगर इसकी प्रसारण की बात करे तो मुख्य रूप से सब टीवी और सोनी पल पर देखाया जा रहा है.

सबसे अहम बात यह है की बालवीर टेलीविजन शो इतना चला था की लोग इसे दोबारा बनाने की मांग करने लगे जिसको देखते हुए. बालवीर टेलीविजन शो को फिर से लाया गया. आपको बता दे की इस बार इसका नाम बालवीर रिटर्न्स कर दिया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

admin
Author: admin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *