सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?

दोस्तो  अगर हम पूरी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओ की बात करे तो  सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की होती  है । ये परीक्षा कुल तीन चरणों मे आयोजित होती है जिनमे हर वर्ष  लाखों छात्र  से कुछ छात्र चयनित होकर आईएएस और आईपीएस बनते है । दोस्तो इस परीक्षा का सबसे कठिन चरण अंतिम चरण  इंटरव्यू का होता है जिनमें ऐसे- ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनको सुनकर  एक से बढ़कर एक अभियार्थी का दिमाग घूम जाता है । आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है –

सवाल : शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब : 1 मार्च

 

सवाल : पाई (Pi) का मान क्या है?

जवाब : 3.14 

 

सवाल : नागरिक अधिकार कार्यकर्ता वर्नोन जॉर्डन (Vernon Jordan) किस देश के नागरिक थे?

जवाब : अमेरिका

 

सवाल : भोर घाट (Bhor Ghat) के प्राचीन मार्ग का विकास किस राजवंश ने किया था?

जवाब :  सातवाहन राजवंश 

 

सवाल : गोवा को भारतीय गणराज्य में किस वर्ष विलय किया गया था?

जवाब : 1961 

सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?

जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैन

 

सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?

जवाब : पश्चिम बंगाल 

 

सवाल : किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?

जवाब :काली मिट्टी 

 

सवाल : लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?

जवाब :लौह ऑक्साइड  की उपस्थिति के कारण

 

सवाल: हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?

जवाब: कैश मेमोरी   हार्ड डिस्क , डीवीडी और स्टेटिक रैम से तेज  होती है।

 

सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?

जवाब : लगभग 20000 बूंद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *