सवाल :- दो घरों में आग लगी है , एक अमीर का है और दूसरा गरीब का है , पुलिस किस घर की आग को सबसे पहले बुझाएगी ?

 दोस्तो आप सभी ने यूपीएससी के बारे में जरूर सुना होगा कि क्योंकि इस परीक्षा के माध्यम से  लोगो का चयन  आईएएस और आईपीएस की परीक्षा में होता है  , लेकिम दोस्तो ये परीक्षा इतनी आसान नही होती है जितना इसके बारे में  लोगो को लगता है। दोस्तो आज हम आपके लिये इस परीक्षा  में आये सवालों को लेकर आये है जिन्हें देखकर  आपका भी दिमाग घूम जायेगा।

सवाल – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो की सुनार की दुकान में ना मिलती हो ?

जवाब – दोस्तो इस सवाल को  सुनकर आप सोच पड़ गए होंगे लेकिन इसका जवाब है सोना यानी की नींद ।

 

सवाल – भारत की प्रथम महिला आईएएस अफसर कौन थी ?

जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा

 

सवाल – किस व्यक्ति का दिल 156 बार धडकता है ?

जवाब – नील अमस्ट्रोंग जब चन्द्रमा पर गये थे तो उनका दिन 156 बार धड़का था।

सवाल – यदि रेल की पटरियों में करंट लगा दिया जाए तो क्या होगा ? क्योंकि रेल की पटरियां दूर तक फैली होती है ?

जवाब – ऐसा नही होगा क्योंकि रेलेवे की पटरियों में अर्थिंग सिस्टम रहता है जिस कारण से करंट जमीन पर चला जाता है।

 

सवाल – आप सिर्फ 2 रुपये का उपयोग करके 23 कैसे लिख सकते हैं ?

जवाब – 22+2/2 

 

सवाल –  दो घरों में आग लगी है , एक अमीर का है और दूसरा गरीब का है , पुलिस किस घर की आग को सबसे पहले बुझाएगी ?

जवाब –    घर की आग बुझाने का काम फायरब्रिगेड है ना पुलिस का ।

सवाल  – मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है –

 जवाब – मनुष्य की एक आंख का वजन 8 ग्राम होता है ।

 

सवाल – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?

जवाब – कूटशब्द 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *