सवाल ;- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं क्या बता सकते?

दोस्तो यूपीएससी एक ऐसा पेपर है जिस पास करके हर कोई आईएएस या आईपीएस  ऑफ़सर बनाना चाहता है ,लेकिन ये परीक्षा बहुत कठिन है जिससे पास करना कोई बच्चो का खेल नही है । यूपीएससी के एग्जाम में सबसे कठिन हिस्सा होता है इंटरव्यू जिसमे ऐसे- ऐसे सवाल पूछे जाते थे जिसे सुनकर सबका दिमाग चकरा जाता है , आज हम आपके लिए ऐसे कुछ सवाल लेकर आये है जिससे यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछा गया है –

Q.1) महिला की ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप खा सकते हैं?

जवाब –  दोस्तो आप सवाल को सुनकर सोच में पड़ गये होंगे लेकिन दोस्तो इसका जवाब बहुत सरल  है भिंडी है क्योंकि भिंडी को अंग्रेजी में लेडी फिंगर कहा जाता है।

 

Q.2) यदि आपको एक लड़का प्रपोज करता है तो क्या प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आता है

जवाब – नहीं दोस्तो किसी को प्रोपोज़ करना अपराध की श्रेणी में  नही आता है।

 

Q.3) वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद में इंसानों की तरह रोता है?

जवाब – भालू 

 

Q.4) कौन सा अस्पताल वाइसराय की पत्नी के नाम पर खोला गया था नाम बताएं?

जवाब – दोस्तो ये हॉस्पिटल वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के जबलपुर के  रानी दुर्गावती  हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है लेकिन जब इससे शुरू किया गया था तब  तत्कालीन वायसराय  की पत्नी एल्गिन के नाम पर खोला गया था।

 

Q.5) वकील काले रंग का कोठी क्यों पहनता है इसके पीछे की वजह बताइए?

जवाब-  क्योंकि काले रंग को आत्मविश्वास का प्रतीक माना गया है और कोट को अनुशासन का।

 

Q.6) जब हमारे पास दो आंखें हैं तो हम एक ही वस्तु को क्यों देख पाते हैं अलग-अलग वस्तुओं को क्यों नहीं देख सकते?

जवाब – क्योंकि हमारी आंखे दिमाग के कंट्रोल से चलती है जिस कारण से हमारा मस्तिष्क जो दिखता है हम उसी को देखते है।

Q.7) दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?

जवाब -स्तंभेश्वर महाराज मंदिर दिन में दो बार गायब हो जाता है ।

 

Q.8) ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है उसके बाद ही हम उसे खा सकते हैं?

जवाब -अंडा

 

Q.9) एक ऐसे देश का नाम बताओ जहां पर केवल 27 लोग ही रहते हैं?

जवाब – सीलैंड , ये इंग्लैंड के पास स्थित है।

 

Q.10) इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है ऐसे इंसान खूबसूरत बन जाता है लेकिन वह एक अंडर है?

जवाब-पाउडर 

 

Q.11) दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता?

जवाब – न्यूज़ीलैंड 

 

Q.12) वह कौन है जिसे डूबता देख रहे 100 लोग भी बचाने नहीं आते ?

जवाब – सूरज का डूबना

 

Q.13 ) वह क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ किया जाए उतना ही काला होता जाता है?

जवाब – ब्लैक बोर्ड 

Q.14) रास्ते में रुपयों से भरा बैग मिल जाए तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आता है?

जवाब  –  नहीं  ,लेकिन बैग का मालिक केस करे तो चोरी की धारा लग जायेगी।

 

Q.15) 1 आदमी 8 दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?

जवाब -क्योंकि वो व्यक्ति दिन में सोता है ।

 

Q.16) रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं क्या आप बता सकते हैं?

जवाब –  लोह पथ गामिनी विश्राम स्थल

 

Q.17) ऐसा कौन सा पदार्थ है जिसमें कोई भी प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

जवाब – चावल 

 

Q.18) ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया जैसे आप ट्विटर के लोगों में देखते हैं उसका क्या नाम है?

जवाब – लैरी

 

Q.19) पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं क्या बता सकते?

जवाब -राजकीय जन रक्षक 

 

Q.20) मोहनजोदड़ो से जुड़ा हुआ दूसरा स्थल कौन सा है

जवाब – कालीबंगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *